Mandsaur News: मुस्लिम युवती ने विवाह के लिए इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म

जोधपुर से मंदसौर आकर किया विवाह

4883

Mandsaur News: मुस्लिम युवती ने विवाह के लिए इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। मध्य प्रदेश में इन दिनों धर्म परिवर्तन के मामले देखने को मिल रहे है।

यहां एक मुस्लिम युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कराया है। जिसके लिए उसके उपर कोई दबाव नहीं डाला गया है। वे अपनी मर्जी से हिंदू धर्म को अपनाया है।

*प्रेम प्रसंग के चलते लिया फैसला*

बीते शुक्रवार शाम को गायत्री मंदिर में इकरा से इशिका बनी युवती को विधि विधान से हिंदू धर्म में परिवर्तित किया गया। दरअसल, पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मुस्लिम युवती हिंदू लड़के से प्रेम कर बैठी और युवक के साथ शादी कर जीवन गुजारने के लिए वह हिंदू धर्म अपनाने के लिए राजी हो गई।

IMG 20220910 WA0052

राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली इकरा को वहीं रहने वाले राहुल वर्मा नाम के लड़के से प्रेम हो गया। राहुल मंदसौर का रहने वाला है उसका परिवार मंदसौर खानपुरा में ही रहता है लेकिन वह बचपन से जोधपुर में रह रहा था।

*इकरा बनी इशिका*

3 साल पहले जब इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ तो दोनों नाबालिग थे। लेकिन जैसे ही बालिग हुए तो दोनों ने भाग कर शादी करने की ठानी। इस दौरान राहुल ने हिंदू होने की बात लड़की को बताई तो लड़की भी युवक राहुल से शादी कर हिंदू धर्म अपनाने के लिए राजी हो गई। लड़के के परिवार को इससे कोई तकलीफ नहीं है। इसलिए परिवार ने भी दोनो की उदयपुर में एग्रीमेंट मैरिज कर मंदसौर के गायत्री परिवार में हिंदू रीति रिवाज से शादी करवाई। लेकिन उससे पहले इकरा को पंचतत्व स्नान और पूजन करवाकर इशिका बनाया गया।

 *लड़की को सिक्योरिटी देने की बात* 

इकरा से इशिका बनी युवती का कहना है की उसने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया है। लेकिन अब वह जोधपुर में मौजूद अपने परिवार और मुस्लिम समुदाय के लोगों से खतरा होने की बात कह रही है।

वही युवक राहुल भी अब उन्हें सिक्योरिटी देने की मांग कर रहा है। दोनों ही मध्यम परिवार से आते है। युवक अभी पढ़ाई कर रहा है, तो वही युवती 19 साल की है और कक्षा 9वीं तक पढ़ी है। मंदसौर में पहले भी हिंदू धर्म अपना चुके चैतन्य सिंह के बाद यह धर्म परिवर्तन का दूसरा मामला है। धर्म परिवर्तन में चैतन्य सिंह सनातनी बने ने भी इनकी मदद की है।

मंदसौर विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपालसिंह सिसौदिया ने मंदसौर में बालिग युवती एवं युवक के विवाह पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर बधाई दी है ।