Mandsaur News – ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा – सांसद निधि का कोई हिसाब नहीं – खिलाफ है माहौल – कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर

मंदसौर मीडिया से हुई बात

657

Mandsaur News – ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा – सांसद निधि का कोई हिसाब नहीं – खिलाफ है माहौल – कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । बीते दस सालों में भाजपा सांसद ने संसदीय क्षेत्र के गांवों और ग्रामीणों की भारी उपेक्षा की है यह नाराजगी उन्हें अपने चुनाव प्रचार में देखने और सुनने को मिली है । सांसद निधि के बारे में दस सालों का कोई हिसाब नहीं है , कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में निम्न क्वालिटी के टैंकर सांसद निधि के नाम पर दिये वे भी फुट टूट गए हैं

भाजपा उम्मीदवार राम और मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं जबकि क्षेत्र में उन्होंने अफ़ीम पट्टे में भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम किया है ।

2016 में अफ़ीम मूल्यवृद्धि की बात थी पर आजतक किसानों को कोई वृद्धि नहीं मिली । कोई ढाई सौ करोड़ रुपये का नुकसान मंदसौर नीमच के काश्तकारों का सांसद की निष्क्रियता से हुआ है यह कहना है पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर का ।

 WhatsApp Image 2024 05 07 at 4.18.21 PM

वे मंगलवार दोपहर शरणम रिसोर्ट सभागृह में मीडिया से संवाद कर रहे थे ।

देरी से मीडिया संवाद के लिए माफ़ी मांगते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों से मिलकर आपके बीच आया हूं । सच तो यह है कि वर्तमान सांसद के प्रति लोगों , महिलाओं ,युवाओं में भारी नाराजगी देखी गई है । आपने तो यह भी कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता नेताओं में भी सांसद के प्रति नाराजगी है ।

श्री गुर्जर ने दावा किया कि भाजपा नेतृत्व ने इसका आकलन किया है और अब मंदसौर संसदीय सीट को चुनौतीपूर्ण मान लिया है इस कारण ही मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री को लगातार दो दिन पड़ाव डालने की जरूरत हुई ।

श्री गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस के न्याय पत्र के मुताबिक हर वर्ग के व्यक्ति को न्याय मिलेगा , रोजगार मिलेगा , कृषि का उचित दाम मिलेगा । उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस संगठन व कार्यकर्ताओं की टीम घर घर पहुंच कर दस्तक दे रही है

एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुर्जर ने कहा कि मंदसौर के प्रमुख जल स्त्रोत तेलिया तालाब को बचाने का पूरा प्रयास होगा एनजीटी के निर्णय के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय भी जाना पड़ा तो जायेंगे । अधिक स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे भाई की गड़बड़ी बह है तो उनके खिलाफ भी जनहित में लड़ेंगे ।

क्षेत्र में शिक्षा , उद्योगों , रेलवे , खाद्य प्रसंस्करण , जल आपूर्ति , परंपरागत अफ़ीम खेती आदि मुद्दों पर विशेष ध्यान देंगे ।
श्री गुर्जर ने दोहराया कि वर्तमान भाजपा प्रत्याशी राम और मोदी के नाम पर वोट मांग रहे अपने काम के नाम पर नहीं यही बताता है कि दस साल उन्होंने क्या किया ?

एक अन्य सवाल पर श्री गुर्जर ने बताया कि पूर्व में उन्हें भी भाजपा में शामिल होने , मंत्री पद दिये जाने के प्रस्ताव मिले थे , पर वे कांग्रेस के सिपाही हैं और कार्यकर्ता हैं । प्रलोभन में नहीं गये । उन्होंने यह भी कहा कि जो नेताओं के नाम भाजपा में शामिल होने वाले के हैं वे दबाव में और प्रभाव में शामिल हुए हैं । कार्यकर्ता कांग्रेस के साथ ,विचारधारा के प्रति कटिबद्ध है और एकजुटता से पूरे संसदीय क्षेत्र में कार्य कर रहा है ।

इस भीड़भरी मीडिया संवाद के अवसर पर विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन जैन , पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल , पुष्पा भारतीय संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी , महेंद्र सिंह गुर्जर राकेश पाटीदार परशुराम सिसोदिया प्रकाश रातड़िया राघवेंद्र सिंह तोमर , सुरेश भाटी राजनारायण लाड़ एवं वरिष्ठ नेता भी विशेष रूप से उपस्थित थे ।