Mandsaur News: दलौदा में 8 करोड़ की लागत का नवीन कॉलेज भवन लोकार्पित,3 मंत्रियों की उपस्थिति में हुआ लोकार्पण

NSUI ने विरोध का प्रयास किया, पुलिस ने व्यवस्था संभाली

897

Mandsaur News: दलौदा में 8 करोड़ की लागत का नवीन कॉलेज भवन लोकार्पित,3 मंत्रियों की उपस्थिति में हुआ लोकार्पण

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र दलौदा नगर में 8 करोड रू की लागत से निर्मित स्वामी विेवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण सोमवार को हुआ । दलौदा में लोकार्पित नवीन महाविधालय भवन छात्र-छात्राओं को समर्पित किया यह जिले का एकमात्र महाविद्यालय है जो ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित हुआ है । विधायक के प्रयासों से ग्राम पंचायत दलौदा में खेलों के लिए स्टेडियम निर्माण भी कराया गया है ।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव सहित अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के स्वागत द्वार पर फीता काटकर व शिलालेख का अनावरण किया इस अवसर पर वित्तमंत्री जगदीश देवडा, , प्रभारी मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव् , विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया दलौदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा, जिला पंचायत सभापति विजय मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र सुराणा, मदनलाल राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, पूर्व विधायक सुवासरा राधेश्याम पाटीदार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विजय गर्ग, मुकेश काला, जीवन शर्मा, महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष हेमंत धनोतिया, मंदसौर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी आदि उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम मे उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों और गणमान्य नागरिकों का संबोधित करते हुए कहा कि राष्टीय शिक्षा नीति न केवल विद्यार्थियों के लिए है वरन प्रत्येंक आयु के व्यक्ति इसका लाभ लेकर महाविद्यालय में संचालित कोर्स में प्रवेश ले सकते है। महाविद्यालय में विभिन्न मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि आप जिस कोर्स को संचालित करना चाहते है। मेरी तरफ से उसकी पूर्ण स्वीकृति है।

जिले के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगाव ने विद्यार्थियों को सीखो कमाओ योजना से अधिक से अधिक जुड़कर योजना का लाभ लेने का आग्रह किया।

WhatsApp Image 2023 07 24 at 7.40.08 PM

वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवडा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते बताया कि म.प्र. शासन पूर्णतया विद्यार्थियों को शिक्षा की सुलभता के लिए हर प्रकार की सुविधा देने के लिए साथ खडा है।

मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिह सिसौदिया द्वारा उद्बोधन देते हुए महाविद्यालय के नवीन भवन हेतु उच्च शिक्षा मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दलौदा महाविद्यालय म.प्र. का ऐसा पहला महाविद्यालय है जो ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित हुआ। साथ ही महाविद्यालय मे संचालित कोर्स में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप रोजगारपरक कोर्स के संचालन का प्रस्ताव रखा।
भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने भी संबोधित किया ।

स्वागत भाषण देते हुए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष हेमंत धनोतिया ने महाविद्यालय के विकास की प्रगति पथ पर बढते सोपानो को बताया। अबतक कॉलेज अन्य स्थान पर चलाया जारहा था अब स्वयं का सुविधाओं से युक्त कॉलेज भवन तैयार हुआ है इसके लाभकारी परिणाम मिलेंगे । आसपास के सैंकड़ों गांवों के ग्रामीणों और विद्यार्थियों को शिक्षण में सुविधा होगी ।
श्री धनोतिया ने विधायक श्री सिसोदिया के सहयोग और मार्गदर्शन की सराहना की इसके परिणाम मिल रहे हैं ।
श्री देवड़ा , श्री यादव एवं श्री दत्तीगांव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय में जनभागीदारी मद से एम. काॅम. संचालित करने का मांग की । महाविद्यालय में फर्नीचर एवं कॉम्प्यूटर कक्षाओं की मांग भी प्रस्तुत की ।

जिसे उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा सभी मांगों को सहर्ष स्वीकार किया। साथ ही स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा लगवाने की तथा महाविद्यालय फर्नीचर व कम्प्यूटर कक्षाओं हेतु मांग को भी उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा स्वीकार कर अनुमति प्रदान की गई।

महाविद्यालय के विभिन्न खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।
जिनमे हॉकी में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर ओमप्रकाश , रानू पोरवाल प्रियंका पोरवाल विष्णु धाकड़ को शील्ड प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। आभार लीड कॉलेज मंदसौर के प्राचार्य डॉ एल एन शर्मा ने माना।
कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ वीणा सिंह ने किया। कार्यक्रम में दलौदा कॉलेज स्टाफ स्टूडेंट्स सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

♦️ NSUI ने विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया – पुलिस बल ने अप्रिय प्रसंग टाला

मंदसौर सर्किट हाउस से दलौदा कॉलेज लोकार्पण के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जाने के पूर्व एनएसयूआई छात्र संगठन , महिला कांग्रेस एवं युवाओं ने नई शिक्षा नीति के विरोध में मंत्री जी को काले झंडे बताने के साथ विरोध स्वरूप काले कपड़ों में उपस्थित होकर नारेबाजी करते हुए विरोध का प्रयास किया पर इसके पहले मंदसौर व दलौदा पुलिस बल के दस्ते ने कांग्रेस जनों छात्र संगठन के युवाओं को पुलिस वेन में अन्यत्र लेजाया गया और बाद में उतारा ।
महिला कांग्रेस जिले की अध्यक्ष रुपल अशांशु संचेती , सुनील बसेर , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल सहित अन्य लोगों को पुलिस ने शिफ्ट किया । कांग्रेस ने पुलिस पर सरकार के दबाव का आरोप लगाया है ।