Mandsaur News-नार्थ झोन ने वेस्ट झोन को 6 विकेट से हराकर एफसीआई नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

एफसीआई CMD अशोक मीणा, डायरेक्टर श्री राठौर, महाप्रबंधक श्री गढ़पाले के हाथों मिली ट्रॉफी

369

Mandsaur News – नार्थ झोन ने वेस्ट झोन को 6 विकेट से हराकर एफसीआई नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

मीडियावाला न्यूज़

मंदसौर। नगर के नूतन स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड में चल रही 51वीं चार दिवसीय भारतीय खाद्य निगम (FCI) नेशनल प्रतियोगिता सोमवार शाम सम्पन्न हुई। फ़ाइनल मैच में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित नार्थ झोन टीम ने वेस्ट झोन टीम की 6 विकेट से हराया। मेन ऑफ सीरीज़ ऑलराउंडर अजीत यादव चुने गए।

नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट रीजनल स्पोर्ट्स प्रमोशन विंग मुंबई के अंतर्गत मध्यप्रदेश विंग ने आयोजित किया।

WhatsApp Image 2023 03 21 at 2.05.26 PM

समापन पर पुरस्कार वितरण भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के मुख्य महाप्रबंधक श्री अशोक के मीणा, डायरेक्टर एवं सीनियर कोऑपरेटिव लीडर श्री मदनलाल राठौर, वरिष्ठ पत्रकार एवं सीनियर प्लेयर डॉ घनश्याम बटवाल, मध्यप्रदेश प्रबंधक श्री विशेष गढ़पाले जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के हाथों दिये गए।

सीएमडी एफसीआई श्री मीणा ने विजेता और अन्य खिलाड़ियों को बधाई देते हुए दायित्व के साथ खेलों में श्रेष्ठता प्रमाणित करने की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी कर्मचारी क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, तैराकी, एथलेटिक्स आदि खेलों में निगम के साथ नेशनल एवं इंटरनेशनल टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व कर मैडल जितने में कामयाब रहे हैं।

एफसीआई डायरेक्टर एवं वरिष्ठ सहकारिता लीडर श्री राठौर ने मंदसौर में नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने को अच्छा कदम बताया। इसके लाभ स्थानीय खिलाड़ियों को भी मिलेंगे।

श्री राठौर ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण काल में की महत्वपूर्ण सेवाओं के लिये सराहा और मानवता के हितों के लिये अपनी परवाह नहीं करते हुए अतुलनीय कार्य किया। देश के खाद्यान्न की आपूर्ति और संग्रहण और वितरण में भारतीय खाद्य निगम सबसे बड़ा संस्थान है।

इस समारोह को श्री गढ़पाले, डॉ घनश्याम बटवाल, कलेक्टर श्री यादव ने संबोधित किया।

साऊथ झोन, ईस्ट झोन, सेंट्रल झोन और हेडक्वॉर्टर झोन सहित देशभर की 6 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, आई पी एल, वन डे, टेस्ट क्रिकेट टीमों का हिस्सा रहे खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया।

अतिथियों ने सोहेल इक़बाल, ऋषि धवन, विपिन वत्स, डीएस श्रीधर, मैनेजर शाहिन कुरैशी, स्कोरर खिलाड़ी नवीन खोखर, पिच क्यूरेटर मुकेश कुमावत, नेशनल अंपायर अरविंद कुमार, इरफ़ान खान, समन्वयक मोहम्मद परवेज़ सहित श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व टीमों को ट्रॉफी, मैडल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

संचालन श्री सुधीर सर ने किया, आभार माना मुंबई महाप्रबंधक श्री रवि नायक ने।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह के साथ विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी पशुपतिनाथ की मेटल प्रतिमाएं भेंट की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित थे।