Mandsaur News – एक ओर मुस्लिम युवा ने सनातन धर्म स्वीकार कर पुनः विवाह रचाया धर्म गुरु एवं विधायक ने दी शुभकामनाएं
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । चार माह तीसरा धर्म परिवर्तन में मामला सामने आया है ।
शुक्रवार को जिले के ग्राम धमनार निवासी मुस्लिम मोहम्मद निसार ने सनातन हिंदू धर्म स्वीकार कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुनः विवाह रचाया ।
नगर के कालाखेत गौतमनगर स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में क्रियाएं सम्पन्न हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई 8 साल पूर्व उज्जैन में मोहम्मद निसार एवं मंदसौर की रानी पिता कांताप्रसाद
कायस्थ का संपर्क हुआ जो प्रेम में बदल गया । दोनों ने सहमति से मैरिज अग्रीमेंट किया । अब उनका एक 5 साल का लड़का है ।
शैख़ जफ़र खान से चैतन्य सिंह राजपूत बने के माध्यम से यह प्रक्रिया सम्पन्न हुई । मोहम्मद निसार का अब परिवर्तित नाम सोनू सिंह होगया है ।
पत्नी रानी एवं सोनू सिंह ने बताया कि आरम्भ से हिंदू सनातन धर्म में उनकी आस्था रही है । घर परिवार में हिंदू रीतिरिवाजों को अपनाते रहे हैं ।
पर धर्म बदल कर घर वापसी का साहस नहीं होरहा था ।
सनातनी चैतन्य सिंह राजपूत के सहयोग और सम्बल से यह निर्णय किया अब हम अच्छा और सुकून महसूस कर रहे हैं ।
सोनू सिंह ( मोहम्मद निसार ) मंदसौर में ही व्यापार करते हैं ।
वरिष्ठ विधायक मंदसौर श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने स्वयं उपस्थित होकर घर वापसी पर युगल को शुभकामनाएं दी । गायत्री परिवार के मुख्य पुजारी एवं हिंदू जनजागरण मंच के डा रविंद्र पांडेय अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे । परिवार जनों की उपस्थिति में हिंदू रीतिरिवाजों से पुनः विवाह धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न हुई ।
गंगाजल आचमन , स्नान और केश विसर्जन , हवन पूजन , वर माला आदि कार्य हुए ।