Mandsaur News – मरीज़ के गलत और लापरवाही उपचार से हुई गंभीर परेशानी पर 

मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान - सीएमएचओ से जांच कर तीन सप्ताह में मांगा जवाब

132

Mandsaur News – मरीज़ के गलत और लापरवाही उपचार से हुई गंभीर परेशानी पर 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । गत दिनों मंदसौर के निजी हॉस्पिटल में ग्राम ढाबला के व्यक्ति के साथ चिकित्सा और ऑपरेशन में गंभीर लापरवाही बरतने और प्रबंधन के अनुचित व्यवहार से मरीज़ को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अन्यत्र रैफर करने पर भी अधिक तबियत बिगड़ने की शिकायत हॉस्पिटल प्रबंधन और जिला प्रशासन से की गई है । बड़ी राशि व्यय होने पर भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ है इस गंभीर मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने तत्काल संज्ञान लिया है ।

गुरुवार को आयोग की विशेष सूची में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य पूर्व आईजी लोकायुक्त श्री राजीव कुमार टंडन ने मंदसौर जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी

( CMHO ) डॉ जी एस चौहान को तलब करते हुए इस मामले की जांच कर तीन सप्ताह में कार्यवाही का जवाब मांगा है ।