Mandsaur News – कलेक्टर के निर्देश से जिला अस्पताल के एक डॉक्टर, छः नर्सिंग स्टाफ को शोकाज नोटिस जारी l 

कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर चल रहे जिला अस्पताल के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्यवाही के दिए निर्देश

365

Mandsaur News – कलेक्टर के निर्देश से जिला अस्पताल के एक डॉक्टर, छः नर्सिंग स्टाफ को शोकाज नोटिस जारी l 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला अस्पताल का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर 5 अप्रैल के दिन वायरल हुवा था। उक्त वीडियो को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने संज्ञान में लेकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल सिविल सर्जन डॉक्टर डीके शर्मा को दिए थे।

 

जिस पर सिविल सर्जन डॉ शर्मा ने डॉ. अरिहंत जैन चिकित्सा अधिकारी प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर मेल मेडिकल वार्ड, ललिता पाटीदार, कविता राठौर, उषा बहिराम, मीनाक्षी साहू, चंदा सौलकी, अर्चना पाटीदार नर्सिंग ऑफिसर जिला चिकित्सालय मंदसौर

को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

 

वायरल वीडियो के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि, प्रातः कालीन चिकित्सक का राउण्ड दोपहर 12:44 बजे तक नही हुआ है एवं चिकित्सक एवं स्टॉफ के द्वारा मरीजो के उपचार के राशि की माँगी की जा रही है। उक्त घटना से चिकित्सालय की छवि धुमिल हो रही है, साथ ही पूर्व मे में भी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को कई बार अवगत करवाया गया है कि किसी भी मरीज को जमीन पर नही सुलाना है, यदि मरीज की संख्या मे वृद्धि हो रही है तो उन्हे कोविड वार्ड या आई वार्ड मे शिफ्ट करके उनका उपचार किया जाए।

उसके बावजूद भी इनके द्वारा मरीजो को जमीन पर रखकर उनका उपचार किया जा रहा है, उक्त नोटिस के जवाब में प्रति उत्तर समय सीमा के अंदर प्रस्तुत करेंगे। जवाब प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही होगी।

 

🔸विडियो की जाँच के लिए जांच दल गठित

 

उक्त विडियो की जाँच के लिए टीम का गठन किया गया है, जांच टीम में डॉ. बी.एल. रावत शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. डी. के. पिप्पल एनेसथिसिया विशेषज्ञ, श्रीमति रश्मि चौहान सहायक ग्रेड रहेंगे।

जो उक्त विडियो की जाँच कर तीन दिवस मे रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे।