Mandsaur News: आ रहे है मंदसौर में पानीवाले बाबा डॉ. राजेन्द्रसिंह, सार्थक संस्था के बैनर तले भू-जल संरक्षण पर होगी कार्यशाला

490

Mandsaur News: आ रहे है मंदसौर में पानीवाले बाबा डॉ. राजेन्द्रसिंह, सार्थक संस्था के बैनर तले भू-जल संरक्षण पर होगी कार्यशाला

विश्व पृथ्वी दिवस पर है आयोजन

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए समर्पित स्वयं सेवी संस्था ‘सार्थक’ द्वारा आगामी 22 अप्रैल सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर भू-जल के महत्व और घटते जल स्तर के कारणों और उसके संरक्षण के उपायों पर केंद्रित ‘‘कार्यशाला’’ का आयोजन होगा। जिसे विश्व में ‘‘वाटर मैन’’ के नाम से ख्यात डॉ राजेंद्र सिंह संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि पानीवाले बाबा नाम की विशिष्ट पहचान के व्यक्तित्व डॉ राजेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित हैं, और जमनालाल बजाज पुरस्कार एवं स्टाकहोम वाटर प्राइज से भी आप पुरस्कृत हो चुके हैं। दशकों से जल संवर्धन और जल संरक्षण के लिए समर्पित होकर समाज के हर वर्ग को प्रेरित कर रहे हैं।

आपको पानी वाले बाबा के नाम से भी पहचाना जाता है। उन्होंने तरुण भारत मंच की भी स्थापना की है जो पर्यावरण के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था है। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में मालवा अंचल के पर्यावरणविद एवं वरिष्ठ पत्रकार संपादक डॉ. खुशालसिंह पुरोहित (रतलाम) भी संबोधित करेंगे। अध्यक्षता सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ. उर्मिला तोमर करेंगी।

WhatsApp Image 2024 04 20 at 15.08.25

स्वयं सेवी संगठन सार्थक वेलफेयर सोसायटी द्वारा बताया गया है कि यह कार्यशाला 22 अप्रैल सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक उद्यानिकी महाविद्यालय के अनुगूंज सभागार में आयोजित होगी।

इस मौके पर मालव क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों एवं पर्यावरण से जुड़े व्यक्तित्व को सम्मानित किया जायेगा। डॉ राजेंद्र सिंह एवं डॉ पुरोहित कार्यशाला में उपस्थित किसानों और गणमान्य जन से संवाद भी करेंगे।

भागीरथी प्रोजेक्ट फ़ील्ड वर्क निरीक्षण

इसके एक दिन पूर्व ही 21 अप्रैल रविवार को दोनों विशिष्ट हस्ताक्षर डॉ राजेंद्र सिंह एवं डॉ खुशाल सिंह पुरोहित मंदसौर ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के जलाशय देव डूंगरी, कोलवी एवं नाहर सैयद में भू जल संरक्षण की संभावनाओं को भी तलाश करेंगे। अंचल से जुड़े ग्रामीणों, नागरिकों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

WhatsApp Image 2024 04 20 at 15.09.28

सार्थक संस्था द्वारा नगर के पर्यावरण प्रेमियों, सामाजिक सरोकारों से जुड़े जागरूक क्षेत्र के किसानों से 21 व 22 अप्रैल सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित होने ओर भाग लेने की अपील की है।

पानीवाले बाबा डॉ राजेन्द्र सिंह पहले भी मंदसौर जिले में आ चुके हैं इस बार विशेष रूप से सार्थक संस्था के अनुरोध पर पूणे से उदयपुर होकर मंदसौर आ रहे हैं यहां फ़ील्ड विजिट और कार्यशाला के बाद इंदौर प्रस्थान करेंगे।