मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जिले में स्वाधीनता दिवस कार्यक्रमों के बाद से बरसात की झड़ी लगातार कम-ज्यादा चल रही है।
पिछले 24 घंटों में जिले में चार इंच वहीं मंदसौर में 5 इंच वर्षा दर्ज़ हुई है। मंदसौर, पिपलियामंडी, दलौदा, गरोठ, नाहरगढ़, बिल्लोद, संजीत, मल्हारगढ़, सुवासरा, सीतामऊ, शामगढ़, क्यामपुर, नारायणगढ़ आदि क्षेत्रों में बरसात जारी है।
शिवना, रेतम, सेमली, चम्बल, तुम्बड़ नदियां, बुगलियानाला, तेलिया तालाब, रामघाट डेम, मिर्जापुराडेम, कालाभाटा डेम आदि जलस्रोत उफ़ान पर हैं।
शिवना नदी तेज़ बहाव के साथ चल रही। प्रसिद्ध अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर गर्भगृह में शिवना बाढ़ से प्रतिमा के आठों मुख जलमग्न हो गये। पहली बार सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में नदी का पानी पहुंच गया।
मन्दिर प्रांगण में स्थापित विशाल महाघंटा भी डूब गया। मंदिर मार्ग की बडी पुलिया के लेवल में जलस्तर है, छोटी पुलिया पर 6-7 फीट ऊपर शिवना बह रही है। मुक्ति धाम डूब गया है।
मंदसौर नगर की निचले इलाकों में लगातार बरसात से जलजमाव हो रहा है। अशोक नगर, शनि विहार, खानपुरा, पतासी गली, पुराने शहर, धानमंडी, शुक्ला चौक, गजेंद्र घाट, ब्रह्मणेश्वर घाट, मित्र पुलिस चौकी, मदारपुरा, ख़ाकी कुआ, रामानुज कोट, शुक्रवारिया हाट मैदान आदि क्षेत्रों में जलभराव होने से समस्या हुई है।
नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला सीएमओ प्रेम कुमार सुमन के साथ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे हैं और जरूरी व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। जलनिकासी प्रबंध एवं पम्पिंग स्टेशन चालू रखने का बताया है। दलौदा जाने वाले मार्ग की पुलिया पर 8 फीट से अधिक पानी है। यातायात बंद है।
मिडइंडिया अंडर ब्रिज मंदसौर, सुवासरा रेलवे अंडर पास, पचपहाड़ अंडर ब्रिज सहित मार्गों में जलभराव होने से आवागमन अवरुद्ध हो रहा है।
नाहरगढ़ – बिल्लोद सड़क मार्ग 5 घंटों से बंद है। पुलिया पर 6 फीट पानी है।
निम्बोद – बेहपुर सड़क मार्ग बंद है।
जिला प्रशासन, पुलिस, जलसंसाधन विभाग, सिंचाई विभाग, स्थानीय नगर निकाय विभाग समन्वय कर मोनिटरिंग कर रहे हैं।
शिवना नदी के अपस्ट्रीम की लगातार बरसात से जलस्तर तेज़ी से बढ़ा है। अभी भी तेज़ बहाव बना हुआ है। अतिरिक्त जल निकासी के लिए काला भाटा बांध के 5 गेट खोले गए हैं। मल्हारगढ़ के भेंसाखेड़ाकाका गाडगिल सागर डेम के 2 गेट खोले गए हैं।
जिला कलेक्टर गौतमसिंह पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने समीक्षा कर तत्काल जिले भर के जलस्रोतों की मॉनिटरिंग व पुल-पुलिया पर पानी होने की स्थिति में आवागमन पर रोक की व अलर्ट जारी किया है।
कलेक्टर ने एसडीएम व एसडीओपी को स्पष्ट किया है कि अपनी या अन्य लोगों की जान जोखिम में डालकर कोई उल्लंघन करता है तो सख्त कार्यवाही करें। विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने भोपाल उच्च अधिकारियों, कलेक्टर, एस पी व नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से चर्चा कर उपयुक्त व्यवस्था कराने को कहा है।
जिले में बरसात का ओसत आंकड़ा 25 इंच पहुंच रहा है। गरोठ-भानपुरा में सर्वाधिक वर्षा दर्ज़ हुई है।
नदी-नालों के उफ़ान से जहां निचली बस्तीयों में जलजमाव हो रहा है वहीं घूमने-देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो रही है। रामघाट-खानपुरा पुलिया पर सड़क कटाव देखा गया है। पुलिस ने बेरिकेडिंग की है।
पशुपतिनाथ पुलिया समीप पुलिस अधिकारी गौतमसिंह सोलंकी, अमित सोनी ने पहुंच कर भीड़ को हटाया और पुलिस ड्यूटी लगाकर पुलिया पार करने की रोक लगाई है। भीड़ में पुरुषों के साथ महिलाओं और बच्चों की बड़ी तादाद है।
जिले की नदियों, नालों, जलस्रोतों में बरसाती पानी की तीव्र आवक से गांधीसागर चंबल डेम के जलस्तर में वृद्धि हुई है। मंगलवार दोपहर तक 1305 फीट लेवल बताया गया है। डेम के जलसंग्रहण क्षेत्र में पानी की आवक बनी हुई है।