Mandsaur News -फार्मासिस्ट चिकित्सा और स्वास्थ्य के बीच महत्वपूर्ण सेतु है – श्री मिश्रा

मंदसौर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साह से मनाया गया

511

Mandsaur News -फार्मासिस्ट चिकित्सा और स्वास्थ्य के बीच महत्वपूर्ण सेतु है – श्री मिश्रा

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । संपूर्ण मध्यप्रदेश में विश्व फार्मासिस्ट दिवस एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन की समस्त जिला इकाईयो द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी तारतम्य पर मंदसौर में सभी संगठनों ने एक साथ सम्मिलित हो कर समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिया जिसमें एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन(MPPA), फास्को, केमिस्ट एसोसिएशन के रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट,मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विंग,शासकीय फार्मासिस्ट के साथ बी आर नाहटा फार्मेसी कॉलेज के अध्ययन रत छात्र छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बी आर एन सी पी द्वारा निकाली गई रैली में सहभागिता करने के साथ-साथ रक्तदान एवं मैनकाइंड फार्मा के रिप्रेजेंटेटिव का सम्मान भी किया गया।

IMG 20230925 WA0051

एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रदेश सचिव श्री दीपक मिश्रा ने संबोधन में समाज को संदेश देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं में रीड की हड्डी की तरह काम करता है वह चिकित्सा और मरीज के बीच में एक सेतु के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करता है, जहां “दवा वहां फार्मासिस्ट हो ” इस बोध वाक्य के साथ संगठन कार्य कर रहा है, फार्मासिस्टों का कार्य सेवाओं के साथ-साथ चुनौती भरा भी है जहां फार्मासिस्ट दवाई देकर दुआएं भी कमाते हैं।

श्री मिश्रा ने फार्मासिस्टों से सदैव अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।

IMG 20230925 WA0050

इस अवसर पर फास्को अध्यक्ष राव प्रीतेश सिंह ने कहा कि सेवा,समर्पण, जागरूकता का दूसरा नाम है फार्मासिस्ट जो चिकित्सक और मरीज के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है।

25 सितंबर का दिन है उनके कार्यों, समर्पण और चिकित्सा सेवा में उनके द्वारा दिए जा रहे योगदानों, सराहनीय कार्यों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का। चिकित्सा क्षेत्र में फार्मासिस्ट का अहम योगदान होता है, कोरोना महामारी का दौर हो या अन्य कोई गंभीर बीमारियों का समय फार्मासिस्ट एक तरह से योद्धा बनकर इन बीमारियों से युद्ध लड़ता है और मरीजों की सेहत का ख्याल रखता है।

 

प्रतापसिंह चंद्रावत ने कहा कि एक फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित भाव से अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है फार्मासिस्टों के इस दवा क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन ने वर्ष 2009 से प्रतिवर्ष 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जारहा है । नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम फार्मासिस्ट हैं समाज में हमारा एक अलग ही ओहदा है और हम मानव स्वास्थ्य सेवा की एक महत्वपूर्ण और मजबूत कड़ी है।

IMG 20230925 WA0052

इस अवसर पर फार्मासिस्ट पंकज सुराणा निलेश जैन आशीष जैन मयंक कियावत राजेंद्र जैन जितेंद्र पांडे,संदीप शर्मा, राजकुमार भारतीय,आशीष अग्रवाल,नवीन चौधरी, चंद्रकांत मोड़,संदीप जैन,पूजा भाटी,कीर्ति तोमर, रक्तदान दाताओं में मंडलोई, किशोर परिहार,अर्पित राठौर,जीवन सिंह

आर्यन राजपुरोहित,किशोर साहू,आदि उपस्थित थे।

इन्हें संयुक्त संगठनों एवं रेड आर्मी के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया।

आयोजन में मुख्य रूप से मैनकाइंड फार्मा के सभी डिवीजन के रिप्रेजेंटेटिव का भी सम्मान संयुक्त रूप से किया गया । कम्पनी द्वारा फार्मासिस्टों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए एक बहुत ही महत्वपूर्ण वीडियो बनाया गया था, कोरोना काल में भी मैनकाइंड द्वारा फार्मासिस्टों को प्रोत्साहित किया गया था जो दिवंगत हुए थे उनके परिवार को सहायता भी दी गई थी इसके प्रति उनका सम्मान कर कृतज्ञता ज्ञापित की गई,

समारोह का संचालन आशीष मंडलोई ने किया एवं आभार दीपक राठौड़ ने व्यक्त किया। प्रदेश आई टी अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी राजवीर त्यागी मौजूद रहे ।