Mandsaur News – मध्यप्रदेश – राजस्थान के बॉर्डर जिलों में पुलिस और प्रशासन समन्वय कर अपराधों पर नियंत्रण रखेंगे

पांच जिलों के कलेक्टर एस पी की संयुक्त मीटिंग संपन्न

1040

Mandsaur News – मध्यप्रदेश – राजस्थान के बॉर्डर जिलों में पुलिस और प्रशासन समन्वय कर अपराधों पर नियंत्रण रखेंगे

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । राजनीतिक दलों की ही नहीं आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक तैयारी भी देखी जारही है ।
शुक्रवार को सुशासन भवन सभागृह मंदसौर में मध्यप्रदेश के तीन और राजस्थान के दो जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त समन्वय मीटिंग संपन्न हुई ।

इस बैठक में मंदसौर, नीमच, रतलाम, झालावाड़, प्रतापगढ़ जिलों के अधिकारी शामिल हुए ।
बॉर्डर समन्वय बैठक के दौरान सभी जिलों ने आपसी समन्वय के साथ रणनीति तैयार करते हुए कहा कि, चुनाव से पहले एवं चुनाव के समय रूटीन पुलिसिंग का कार्य लगातार चले। अवैध शराब, मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में लगातार कार्यवाही होनी चाहिए। अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ पदार्थों की तस्करी के संबंध में रेड डालने से पहले बेहतर रणनीति तैयार की जाए। सूचनाओं का आदान प्रदान बराबर किया जाय ।

WhatsApp Image 2023 08 04 at 9.46.12 PM

साथ ही सभी बॉर्डर जिलों में रेड डालने का कार्य एक साथ होना चाहिए। सभी जिले अपनी अपनी कार्यवाहीया एवं आगे की रणनीति के संबंध में रिपोर्ट हर माह आपस में साझा करेंगे। सभी नाकों का संचालन व्यवस्थित तरीके से हो। एनडीपीएस के मामलों में एफ आई आर दर्ज करने के साथ कितनी मात्रा में अवैध तस्करी के मादक पदार्थ पकड़े। उस पर मुख्य फोकस होना चाहिए।

इसी के साथ निर्वाचन नामावली शुद्धिकरण के संबंध में आपसी जिलों के बीएलओ आपस में बातचीत कर, समन्वय करें। जिससे निर्वाचन नामावली पूर्णतः शुद्ध हो सके। एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी की जब टीम बन जाए, तो सभी जिलों की टीमें आपस में बातचीत करने के साथ में बेहतर समन्वय बनाकर काम करें।

इस महत्वपूर्ण बॉर्डर समन्वय बैठक के दौरान मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, प्रतापगढ़ कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह , पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोधा , पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़
श्री अमितकुमार, अपर कलेक्टर मंदसौर श्री विशाल चौहान, अपर कलेक्टर नीमच, एडिशनल एसपी मंदसौर श्री गौतमसिंह सोलंकी, एडिशनल एसपी झालावाड़ सहित मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य , निर्वाचन से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।