मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जिला पुलिस ने दो दिनों में तीन थाना क्षेत्रों भैंसोदामंडी, दलौदा और वाय डी नगर मंदसौर में कुल 58 गौवंश पकड़े हैं। पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इन मामलों में 3 आरोपी गिरफ्तार किये हैं जबकि 2 अन्य फरार हैं।
भानपुरा भैंसोदामंडी में बोलेरो वाहन में डबल पार्टिशन बना कर 16 गौवंश अवैध परिवहन कर वध के हेतु ले जाये जा रहे थे। पुलिस ने गौवंश को मुक्त कर नीमथुर गौशाला में भेजा और प्रकरण दर्ज़ किया। एडिशनल एस पी महेंद्र तारणेकर, थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव कपिल सौराष्ट्रीय ने बोलेरो वाहन जब्त किया।
एक अन्य मामले में वाय डी नगर पुलिस स्टेशन मंदसौर प्रभारी जितेंद्र पाठक व दल ने टाटा मिनी ट्रक में डबल पार्टिशन कर अवैध रूप से वध को ले जा रहे 15 गौवंश को मुक्त कराया और आरोपी शेरू पिता फारुख निवासी मुलतानपुरा को गिरफ्तार किया।
बुधवार को जिले के दलौदा पुलिस द्वारा ट्रक में अवैध परिवहन करते हुए 27 गौवंश वध के लिए धुलिया महाराष्ट्र ले जा रहे 2 आरोपी विजय पिता किशना निवासी निम्बाहेड़ा एवं बंशी पिता मंगलिया निवासी पारोली भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी जगदीश गुड्डू निवासी भीलवाड़ा फरार है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गौवंश को गौशाला में भेजा है। अवैध परिवहन उपयोग में लिये तीनों वाहनों को जब्त किया है। गिरफ्तार तीन आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत अलग अलग थाना क्षेत्रों में प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गौवंश वध के लिये महाराष्ट्र लेजाने की बात की है। मंदसौर नीमच चित्तौड़गढ़ आदि क्षेत्रों से गौवंश एकत्र कर लेजारहे थे। मुखबिरी की सूचना पर पुलिस तंत्र ने सक्रियता बरतते हुए 58 गोवंश को मुक्त कराया।