Mandsaur News -पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा, 1 आरोपी गिरफ्तार 1 हुआ फरार

661

Mandsaur News -पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा, 1 आरोपी गिरफ्तार 1 हुआ फरार

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले की गरोठ पुलिस बल को मतदान केन्द्र निरीक्षण के दौरान मिली सूचना पर की कार्यवाही में अवैध रूप से संग्रहित धारदार तलवारें , बनने वाली तलवारों के साथ प्रयुक्त होने वाली सामग्री का जखीरा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।

मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं राजाराम धाकड, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में आदर्श आचार संहिता के दोरान थाना प्रभारी गरोठ उदयसिह अलावा व थाना बल के द्वारा अवैध तलवारे व तलवारो को बनाने वाली सामग्री को किया जप्त

WhatsApp Image 2023 11 02 at 8.11.17 PM

पुलिस कंट्रोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श आचार संहीता के मद्देनजर मतदान केन्द्र भ्रमण के दौरान पुलिस निरीक्षक उदयसिंह अलावा को अवैध रुप से तलवार बनाने की सुचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी व टीम द्वारा कार्यवाही को अंजाम देते हुए आरोपी घनश्याम पिता पन्नालाल सिकलीगर उम्र 50 साल निवासी ग्राम सुरजना थाना गरोठ को उसके खेत से गिरफ्तार कर मोके से 35 नंगी बिना हत्थे वाली लोहे की धारदार तलवार तथा 27 निर्माणाधीन लोहे की तलवार , 15 नग पीतल की तलवार पर लगने वाला हत्था (मुठीया ) ,12 नग मुठीया के उपर लगने वाली पीतल की कटोरी ,06 नग पीले रंग के पीतल के म्यान के टुकड़े , चार नग हथोड़ी , दो नग छिनी ,एक संडासी ,एक भट्टी का पंखा चालु हालत में तथा लकड़ी की एक अर्धनिर्मीत म्यान जप्त किये गये । मोके से आरोपी सोनु पिता घनश्याम सिकलीगर फरार हो गया वापसी पर थाना गरोठ पर अपराध क्र 524/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिय़ा गया ।

इस कार्यवाही में निरीक्षक उदय सिँह अलावा थाना प्रभारी गरोठ, सुभाष गिरी, मनोज महाजन ,भारत कटारा ,बलवानसिंह देव़ड़ा , मुख्तयार , जाट ,दिनेश सुरावत, अनिल ,मनीष जाट सुल्तान संजय संगीता का सराहनीय योगदान रहा।