Mandsaur News: पुलिस को कॉम्बिंग गश्त में हुई धरपकड़, आठ घंटे में 185 धराये

992

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। नवागत पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया एवं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा बीती रात आकस्मिक कॉम्बिंग गश्त की गई।

पुलिस कार्यवाही में मिली सफलता ने उत्साह बढ़ा दिया।

मात्र आठ घंटे रात्रि की धरपकड़ में जिले भर में 185 लोगों को पकड़ा है जिसमें 5 इनामी बदमाश भी शामिल हैं। पुलिस कप्तान श्री सुजानिया ने बताया कि बीट इंचार्ज एवं बीट जवानों को फ़रार, स्थायी और इनामी वारंटियों की सूची सौंपी गई।

WhatsApp Image 2022 05 14 at 8.41.07 PM 2

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में योजना बना आकस्मिक रूप से अपराधियों की धरपकड़ की । कई पंजीबद्ध अपराधियों के घरों में छापा मारा गया। लगभग तीन सौ पुलिस अधिकारी व जवानों द्वारा जिले के 16 थाना क्षेत्रों में एकसाथ कार्यवाही की गई।

पुलिस कप्तान के मुताबिक बीती रात कॉम्बिंग गश्त में 78 गिरफ्तारी वारंटी, 20 स्थायी वारंटी, 10 फ़रारी वारंटी, 8 भरणपोषण वारंटी समेत 5 इनामी बदमाशों को पकड़ा गया।

WhatsApp Image 2022 05 14 at 8.41.06 PM

गश्त के दौरान अवैध शराब विक्रय करते पाए 35 आरोपी, अवैध रेत परिवहन करते 2 ट्रेक्टर ट्राली, अवैध जुआ खेलते 3 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज़ कार्यवाही की है।

संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति के 29 लोगों के विरुद्ध धारा 151 में मामले दर्ज़ कर कार्यवाही की गई।

पुलिस ने अवैध डोडाचूरा जब्त कर दो लोगों पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज़ किया। कुल 185 वारंटी पुलिस की गिरफ्त में आये हैं।

WhatsApp Image 2022 05 14 at 8.41.07 PM 1

पुलिस कप्तान श्री सुजानिया ने स्पष्ट किया कि आकस्मिक कॉम्बिंग गश्त अभियान बना कर जारी रखेंगे।

इसके अच्छे परिणाम मिले हैं। आगामी समय में स्थानीय पंचायतों, नगर निकायों के चुनाव प्रस्तावित हैं। अपराधी प्रवृत्ति और संदिग्ध लोगों पर नियंत्रण हो सकेगा। जिले के सीमावर्ती पुलिस थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जायेगी।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी रात्रि कॉम्बिंग गश्त में शामिल रहे और मोनिटरिंग करते रहे।