Mandsaur News –
पुलिस ने सवा करोड़ हिसाब का आईपीएल क्रिकेट सट्टा पकड़ा –
एक गिरफ्तार तीन फरार
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । पुलिस कंट्रोल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली द्वारा दिल्ली केपीटल vs सनराईज हैदराबाद के आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 1 आरोपी को थाना शहर कोतवाली मंदसौर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार । आऱोपी के कब्जे से नगदी 17500-/- रुपये , एक लेपटॉप एच.पी. कंपनी का कीमती 25000/- रुपए , कुल 09 मोबाईल जिसमें 06 कीपेड मोबाईल व 03 ऐंड्रॉयड मोबाईल है तथा एक अन्य कीमती एंड्रॉइड मोबाईल में 35 लाख रुपए का लेन देन का हिसाब व एक रजिस्टर जिसमें 82 लाख/- का हिसाब किताब कुल 1 करोड 17 लाख रुपए से अधिक का हिसाब किताब लिखा हुआ मंदसौर पुलिस नें बरामद किया एवं अन्य तीन फरार आरोपीयों की तलाश जारी है ।
सिटी कोतवाली प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि शहर के महादेव नगर पास मस्जिद के निकट सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर एक आरोपी सागर पिता नंदकिशोर
डगवार ( 29 ) निवासी मंदसौर को पकड़ा है मौके से तीन अन्य फरार हैं ।
मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा दिल्ली केपीटल vs सनराईज हैदरबाद के आई.पी.एल. मैच पर सट्टा लगाने वाले 01 आरोपीयों को थाना शहर कोतवाली मंदसौर पुलिस टीम द्वारा किया 1/3 @CMMadhyaPradesh @mohdept @DGP_MP @IgpUjjain @DIG_RATLAM_MP @MPPoliceDeptt @PHQ_Editorial pic.twitter.com/Hn0xgP6xmd
— SP MANDSAUR (M.P.) (@mandsaur_sp) April 30, 2023
सागर डगवार ने पुलिस पूछताछ में अन्य तीन अजय पिंगले , राकेश मावर देवेंद्र डगवार तीनों मंदसौर निवासी नाम बताये हैं ।
पुलिस ने गिरफ्त आरोपी सागर नंदकिशोर के विरुद्ध सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज़ किया है । ध्रुतविधान अधिनियम धारा 109 में कार्यवाही की है । थाना प्रभारी के मुताबिक फरार आरोपियों की सधन तलाश की जारही है ।
पुलिस दल में थाना प्रभारी के साथ सायबर सेल जितेंद्रसिंह सिसोदिया , अमित मिश्रा , मुनव्वर शेख़ , आशीष बैरागी ,मोहित पंवार सहित अन्य का सहयोग रहा । पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा पुलिस टीम को विशेष रूप से पृथक से पुरस्कृत किया जायेगा ।