Mandsaur News – पुलिस की धरपकड़ में जुआ खेलते दो दर्जन आरोपी धराये

लाखों रुपये नकद , मोबाइल और वाहन जब्त - प्रकरण दर्ज

181

Mandsaur News – पुलिस की धरपकड़ में जुआ खेलते दो दर्जन आरोपी धराये

 

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मन्दसौर । नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अमला सक्रिय हैं । बीती बुधवार की रात सिटी कोतवाली इंचार्ज पुष्पेन्द्रसिंह राठौर के नेतृत्व में एक विशेष दस्ते ने नगर के रेलवे स्टेशन ऐरिए में छापेमारी की और एक निजी मकान में जुआ सट्टा खेलते 25 से आरोपियों को पकड़ा ।

मौके पर लाखों रुपये नकदी , पकड़े गए आरोपियों से मोबाइल एवं वाहन भी मिले , जब्त किये गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन क्षेत्र के एक सुने मकान की दूसरी मंजिल पर यह जुआघर चलाया जारहा था , पहली मंजिल पर बाहर ताला लटका पाया गया और जुआ दूसरी मंजिल पर चल रहा । पुलिस दस्ते की आकस्मिक कार्यवाही से जुआरियों में हड़कंप मच गया और इधर उधर भागे , इस पर दो आरोपियों ने मंजिल से छत से कूदकर भागने का प्रयास किया और घायल होगये , पुलिस उन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए लाई ।

बताया गया है कि सोनू नामक युवक द्वारा जुआघर चलाया जारहा था ।

पुलिस सिटी कोतवाली प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर के अनुसार पुलिस टीम की कार्यवाही में कोई 25 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया है । आपने पकड़े गए लोगों के नाम स्पष्ट नहीं किये और बताया कि पूछताछ जारी है । इधर मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी अभिषेक बोरासी के मुताबिक जुआ सट्टा एक्ट प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जारही है ।

मिली जानकारी के मुताबिक इन पकड़े गए आरोपियों में मन्दसौर एवं आसपास क्षेत्रों के अलावा अन्य जिले के लोग भी शामिल पाए गए हैं , नाम दर्ज कर आगे कार्यवाही होने का बताया है । जब्त नक़द राशि और पकड़े गए आरोपियों का खुलासा पुलिस ने नहीं किया । देर रात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी ली ।