Mandsaur News – महिला की हत्या आरोपी एवं वाहन चोरी में पुलिस ने 4 गिरफ्तारी की 10 मोटरसाइकिल जब्त की

360

Mandsaur News – महिला की हत्या आरोपी एवं वाहन चोरी में पुलिस ने 4 गिरफ्तारी की
10 मोटरसाइकिल जब्त की

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । विगत दिवस जिले के थाना अफजलपुर के ग्राम कमालपुरा में 75 वर्षीय विधवा महिला की हत्या कर पैरों और गले में पहने चांदी के जेवरात चोरी हुए । डायल 100 पर मिली सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए , मृतिका के जेवरात सहित दो आरोपियों को मंगलवार रात गिरफ्तार किया है ।
इसी प्रकार सिटी कोतवाली मंदसौर थाना इंचार्ज अमित सोनी व दल ने चोरी के दस दोपहिया वाहनों को जब्त कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है

WhatsApp Image 2022 12 14 at 2.39.37 PM
यह जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने दी । एडिशनल एसपी गौतमसिंह सोलंकी , एसडीओपी ग्रामीण नरेंद्र सोलंकी भी मौजूद थे ।
पुलिस कप्तान ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि डायल 100 की सूचना पर थाना अफजलपुर प्रभारी समरथ सिनम के नेतृत्व में तत्काल दल गठित कर आसपास तपासी सर्चिंग की गई । रतलाम से एफएसएल टीम अतुल मित्तल व एसडीओपी ऐन एस सोलंकी ने घटना स्थल मौका मुआयना किया ।
कच्ची झोंपड़ी में रहने वाली विधवा 75 वर्षीय रामी बाई पति स्व. अमरा भील को आरोपी नागेश भोलानाथ क्यामपुर एवं सुनील हंसराज कोकलिया ने एक साथ बैठकर शराब पी और वृद्ध महिला के जेवरात चुराकर नायलॉन रस्सी से चारपाई पर गला दबाकर हत्या कारित की ।

WhatsApp Image 2022 12 14 at 2.39.37 PM 1
आरोपी नागेश उर्फ़ नागेश्वर मृतिका विधवा महिला के पास ही रहता है ।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है ।
चांदी के जेवरात कड़े व चैन बरामद कर ज़ब्ती में लिये हैं ।

एक अन्य मामले में नगर व आसपास क्षेत्र में होरही वाहनों की चोरी की वारदातें होने से सिटी कोतवाली मंदसौर इंचार्ज अमित सोनी , जितेंद्र सिंह सिसोदिया व दल ने निगरानी बढ़ाई और दो आरोपियों से चोरी गई दस दुपहिया वाहनों की जब्ती की ।

WhatsApp Image 2022 12 14 at 2.39.38 PM

पुलिस कप्तान ने बताया कि जब्त वाहनों में हीरो होंडा , बजाज पल्सर , स्पलेंडर ,हीरो पैशन , टीवीएस आदि मॉडल वाहन हैं । गिरफ्तार किये आरोपी अमन पिता शेरुद्दीन कुरेशी ( 21 ) निवासी आनंद नगर देवास एवं सोहिल पिता मोहम्मद रफ़ीक खान (20) निवासी बाग पिपलिया जिला नीमच हैं ।
दोनों आरोपियों से पूछताछ की जारही है , अंतरजिला गिरोह की आशंका है ।
पुलिस ने चारों आरोपियों पर थाना अफजलपुर एवं सिटी कोतवाली मंदसौर में विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं ।

WhatsApp Image 2022 12 14 at 2.39.38 PM 1

पुलिस कप्तान श्री सुजानिया ने जानकारी दी कि विधवा महिला हत्या मामले में पुलिस के नरेंद्रसिंह सोलंकी समरथ सिनम व दल और चोरी के दुपहिया वाहनों की जब्ती में थाना इंचार्ज अमित सोनी , सब इंस्पेक्टर जे एस सिसोदिया , नीलेश गहलोत अरविंद पुरोहित व दल की मुख्य भूमिका रही ।