Mandsaur News – पुलिस ने हथियारों और अवैध अफ़ीम डोडे साथ एक गिरफ्तारी की – आरोपी से पूछताछ जारी 

456

Mandsaur News – पुलिस ने हथियारों और अवैध अफ़ीम डोडे साथ एक गिरफ्तारी की – आरोपी से पूछताछ जारी 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । लोकसभा निर्वाचन को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है इस दौरान जिले में पुलिस बल के माध्यम से अवैध गतिविधियों की धरपकड़ जारी है ।

इस क्रम में मंदसौर नई आबादी पुलिस थाना के ग्राम सेमली में एक घर पर कार्यवाही करते हुए कोई 121 किलोग्राम से अधिक सी पी एस पद्यति के अवैध संग्रहित अफ़ीम डोडे ओर डंखल जब्त किये , साथ ही चार बंदूक , एक चला हुआ खाली कारतूस ओर चार धारदार तलवारें भी मिली जिन्हें जब्त किया है ।

पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने यह जानकारी दी

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में नई आबादी थाने के इंचार्ज वरुण तिवारी और पुलिस दल ने ग्राम सेमली पहुंच कर कार्यवाही को अंजाम दिया है । मौके पर एक आरोपी सिराजुद्दीन उर्फ़ नवाब अजमेरी ( 42 ) निवासी उदपुरा रोड़ गांव सेमली को गिरफ्तार किया है ।

IMG 20240329 WA0042

मामले में एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज़ किया है । 27 मार्च को दर्ज़ प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है । पता लगाया जारहा है कि अवैध संग्रहित मादक पदार्थ और अवैध हथियारों का स्त्रोत क्या है ताकि इससे जुड़े लोगों और मामलों का खुलासा हो सके ।

पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने बताया कि जब्त किये अफ़ीम के डोडे डंखल सहित मिले हैं और इनपर चीरा नहीं लगा है ये सी पी एस पद्यति से जुड़ा मामला है । नारकोटिक्स विभाग से भी चर्चा की जायेगी ।

पुलिस के मुताबिक जब्त मश्रुका पांच लाखरुपये से अधिक का आंकागया है

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी , नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह एवं नई आबादी पुलिस थाना इंचार्ज वरुण तिवारी एवं पुलिस दल मौजूद रहे ।