Mandsaur News – कुख्यात आरोपी कमल राणा को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया –

भारी पुलिस फोर्स कोर्ट परिसर में जमा

477

Mandsaur News – कुख्यात आरोपी कमल राणा को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया –

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । शुक्रवार दिन भर न्यायालय परिसर में में भारी गहमा गहमी रही , राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पुलिस की गिरफ्त से मध्यप्रदेश पुलिस मंदसौर द्वारा जिला न्यायालय में कुख्यात तस्कर और अन्य गंभीर मामलों के आरोपी कमल राणा को पेश किया ।

न्यायालय में पूछताछ होने की जानकारी मिली है , नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि आरोपी कमल राणा को नारायणगढ़ पुलिस थाने के 2014 में हत्या के मामले में और 2020 के 17 क्विंटल से अधिक के अवैध डोडाचूरा तस्करी के मामले में कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है । आगे कोर्ट के निर्देश अनुसार कार्यवाही होगी । फ़िलहाल न्यायालय ने नारायणगढ़ पुलिस को पांच दिन की रिमांड पर आरोपी को सौंपा है ।

इधर आरोपी कमल राणा के वकील मनीष रैकवार का कहना है कि हमारे पक्षकार को जबरन फंसाया गया है । उसकी इन मामलों में लिप्तता नहीं है । कोर्ट में पक्ष रखा है ।

ज्ञातव्य है कि कुख्यात तस्कर और विभिन्न आपराधिक मामलों में राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस को आरोपी कमल राणा की तलाश थी । अर्स से फ़रार चल रहा था , पिछले दिनों राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था । पूछताछ और अन्य खुलासों में कमल राणा के सम्पर्क पुलिस कर्मियों से भी प्रमाणित हुए और राजस्थान पुलिस ने दर्जन भर से अधिक पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है । मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा भी कमल राणा के सम्पर्क की तफ्तीश जारी है । बताया जाता है कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ , प्रतापगढ़ और मध्यप्रदेश के नीमच , मंदसौर जिलों में आरोपी का नेटवर्क सामने आया है । कई लोगों से दोनों प्रान्तों की पुलिस पूछताछ कर रही है ।