Mandsaur News – पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा कुल 25 हजार रूपये के ईनामी उद्घोषित 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

• ग्राम सुरजनी की साम्प्रदायिक घटना मे एक माह से थे फरार।

467

Mandsaur News – पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा कुल 25 हजार रूपये के ईनामी उद्घोषित 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले में चलाए जारहे पुलिस के धरपकड़ अभियान में मंगलवार को मिली सफलता में जिले का साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले नामजद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी एक माह से भी अधिक समय से फरार थे और इन पर इनाम भी घोषित किया हुआ था ।

पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग सूजानिया के द्वारा बताया गया कि दिनांक 07.11.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ कु. निकिता सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा ग्राम सुरजनी की साम्प्रदायिक घटना मे फरार कुल 25 हजार रूपये के 05 ईनामी आरोपीगणो जिन पर प्रत्येक पर पांच पांच हजार के ईनाम की उद्घोषणा थी, को गिरफ्तार करने मे बडी सफलता मिली है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 02.10.2022 की रात्रि करीब 09/00 बजे ग्राम सुरजनी मे गरबा स्थल पर मुस्लिम वर्ग द्वारा हिन्दू वर्ग के व्यक्तियो के साथ मोटर साईकिल से कट देने की बात को लेकर विवाद हुआ था, उक्त विवाद मे मुस्लिम वर्ग के लोगो के द्वारा हिन्दू वर्ग के लोगो के साथ पथराव कर मारपीट गालीगलोच कर जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट थाना सीतामऊ पर हुई थी जिस पर से थाना सीतामऊ पर नामजद 19 अपराधियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 571/22 धारा 07,336,147,148,149,323,294,506 भादवि व 3(1)द,3(1)ध,3(2)(VA) SC AT ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । प्रकरण सदर मे फरार ईनामी बदमाशो को मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपी हारुन खाँन पिता आजम खाँन पठान उम्र 26 साल निवासी सुरजनी, अनीष उर्फ काले खाँ पिता मो. अय्याज उर्फ ममदुँखान उम्र 35 साल निवासी सुरजनी, फरदीन पिता हमीद खाँन पठान उम्र 21 साल निवासी सुरजनी, सरफराज पिता अब्दुल सत्तार पठान उम्र 35 साल निवासी सुरजनी, शहजाद पिता सय्यद गनी खाँन पठान उम्र 61 साल निवासी सुरजनी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त समस्त आरोपीगणो के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा पाच पाच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।

सराहनीय कार्य:- निरीक्षक दिनेश प्रजापति , उनि लाखन सिंह, उनि जेएस डामोर, विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह,विक्रम सिंह, हीरालाल, अरुण शर्मा, नरेन्द्र सिंह का योगदान रहा है।