Mandsaur News – जुलाई से लागू होने वाले नवीन कानूनों के संदर्भ में पुलिस प्रशिक्षण शुरू
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । आगामी 1 जुलाई से लागू होने वाले नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम, जिला मंदसौर में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया ने रविवार को शुरू किया।
समस्त भारतवर्ष में आगामी 01 जुलाई से पुराने प्रचलित कानून जैसे आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS)भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू होने जा रहे है।
इन प्रस्तावित नवीन कानून के अनुरूप पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों आरक्षक स्तर से वरिष्ठ ऑफिसर्स को प्रशिक्षित होने के लिए पूरे देशभर के समस्त राज्यों में प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम समस्त स्तरों पर आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में 26 मई रविवार को जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नवीन कानून की प्रासंगिकता के संबंध में उद्धबोधन दिया । नवीन कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मार्गदर्शन किया और प्रशिक्षण में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों को इन कानूनों में बदलाव को समझ कर व्यवस्थित लागू करने की अपेक्षा जताई ।
इस अवसर पर श्री गौतमसिंह सोलंकी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवीन कानून में होने वाले परिवर्तनों और उनके सैद्धान्तिक और प्रायोगिक पक्ष को समझाया ।
जिलास्तरीय पुलिस प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री नरेंद्रसिंह सोलंकी (एसडीओपी मल्हारगढ़) ने नवीन कानून में होने वाले परिवर्तनों को विस्तार से बताया और विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी । टीवी प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी समझाईश दी गई ।
पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले समस्त थाने के सभी आरक्षक से लेकर अधिकारी गणों के लिए अनुभाग स्तर पर आयोजित किए जाएंगे ताकि नवीन कानून के लागू होने से पहले उसके विषय मे अच्छे से प्रत्येक पुलिसकर्मी को ज्ञान हो और उसके सैद्धान्तिक और प्रायोगिक पक्ष का कुशलतापूर्वक संपादन हो सके।
इस प्रशिक्षण सत्र में नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह , थाना इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ , संदीप मंगोलिया वरुण तिवारी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं आरक्षक स्तर का पुलिस बल शामिल था ।
आगामी दिनों में जिले के अन्य थाना क्षेत्रों के अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र होना है । अभी लोकसभा निर्वाचन की व्यस्तता चल रही है । 4 जून को मतगणना होना है ।