Mandsaur News – पोस्टल सेवाएं विश्व को जोड़ने का सशक्त माध्यम है – श्री शर्मा

विश्व डाक दिवस स्कूली बच्चों और ग्राहकों के साथ मनाया 

659

Mandsaur News – पोस्टल सेवाएं विश्व को जोड़ने का सशक्त माध्यम है – श्री शर्मा

मंदसौर से गौरव सोनी की रिपोर्ट 

मंदसौर । गांव हो या शहर , देश हो चाहे विदेश आज भी पोस्टल सेवाएं हम सबको जोड़ने का सशक्त माध्यम है , विभिन्न चुनौती के बीच आज नेटवर्क , विश्वसनीयता और शीघ्र डिलीवरी के कारण पोस्ट ऑफिस कार्य और सेवाएं महत्वपूर्ण बनी हुई है यह कहा मंदसौर – नीमच जिले के वरिष्ठ संभागीय डाक अधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद शर्मा ने ।

विश्व डाक दिवस के साथ राष्ट्रीय डाक सप्ताह का शुभारंभ मंदसौर सिटी पोस्ट ऑफिस परिसर में विबोध प्रीस्कूल के बच्चों एवं गणमान्य जनों , ग्राहकों की उपस्थिति में किया गया ।

 

अधीक्षक श्री शर्मा ने संवाद करते हुए बताया कि इस साल की थीम “भरोसे का साथ ” ( Together For Trust ) रखी गई है । इसके अंतर्गत 13 अक्टूबर तक डाक विभाग की समाज के विभिन्न वर्गों के साथ गतिविधियों का आयोजन होगा ।

संभाग में अक्टूबर के आरंभ में 21 नई ब्रांच मंदसौर नीमच ज़िले में खोली गई है । अब संभाग में 319 ब्रांच पोस्ट ऑफिस की होगई हैं । इनके माध्यम से सभी वर्गों के लिये विभिन्न योजनाओं और पोस्टल सेवाएं प्रदान की जारही हैं ।

अधीक्षक श्री शर्मा ने विबोध स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि बड़ी अच्छी पहल है । भविष्य की पीढ़ी को प्रत्यक्ष रूबरू कराने से जागरूकता के साथ मजबूत आधार बनेगा ।

 

पोस्टल सप्ताह शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता करते हुए जनपरिषद जिला संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने कहा विश्व मे भारतीय पोस्टल सेवाएं सबसे बड़ी होकर डेढ़ लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस के द्वारा संचालित होती है । विशेष अतिथि विबोध प्रीस्कूल प्रिंसिपल श्रुति बटवाल मंचासीन थीं ।

 

सिटी पोस्ट मास्टर श्री सत्यनारायण भावसार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संचालन किया ।

 

विबोध प्रीस्कूल प्रिंसिपल श्रुति बटवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि छोटे बच्चों में जिज्ञासा होती है ,इसको ध्यान में रखकर ज्ञानवर्धन एवं जागरूकता के लिये सार्वजनिक सेवा क्षेत्रों निकायों में स्कूल बच्चों का भ्रमण कराते हैं । नगर पालिका , अस्पताल , बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन के अलावा पोस्ट ऑफिस भी अत्यंत महत्वपूर्ण है । इस कड़ी में विबोध के विद्यार्थियों ने सिटी पोस्ट ऑफिस विज़िट की । यह जानकारी के साथ जीवन में लाभकारी सिद्ध होगी ।

 

पोस्ट मास्टर श्री भावसार ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत वित्तीय सशक्तिकरण दिवस , फिलाटेलिक दिवस , मेल्स एवं पार्सल दिवस , अंत्योदय दिवस आदि गतिविधियों के साथ मंदसौर नीमच जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

विद्यालयों में युवाओं में डाक टिकटों के प्रति रुझान , संग्रहकर्ता सेमिनार , डिजाइन प्रतियोगिता , समूह चर्चा आदि कार्यक्रम होंगे । साथ ही विभाग को योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को कैम्प माध्यम से देंगे ।

IMG 20231009 WA0090

समारोह के साथ विबोध स्कूल के बच्चों को पोस्टल सेवाओं की प्रत्यक्ष जानकारी कार्यालय में दी । पार्सल , डाक सील , जमा बचत अकाउंट , स्पीड पोस्ट , आधार केंद्र , पोस्टल सॉर्टिंग , ई – पोस्ट , धन अंतरण , नागरिक सुविधा केंद्र आदि के बारे में डाक सहायक श्री ललित जोशी , प्रिया श्रीवास्तव , पोस्टमैन शिवकुमार मीणा भेरूलाल नायक संदीप मुनया ने बताया । बच्चों के साथ उपस्थित ग्राहकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया ।

विबोध प्रीस्कूल प्रिंसिपल श्रुति बटवाल एवं टीचर दीप्ति जागरी , स्टॉफ विक्रम सिंह ने आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर ब्रह्मा कुमार योगेश जैन , अधिवक्ता जयप्रकाश बसेर , रमेश गुप्ता , अल्पबचत अभिकर्ता दिनेश पोरवाल , ग्रामीण डाक सेवक मोहनलाल गंगवाल , घनश्याम पोरवाल संतोष गेहलोत के साथ महिला अभिकर्ता , पोस्टल विभाग स्टॉफ एवं गणमान्य उपस्थित थे ।

अंत में विबोध स्कूल प्रिंसिपल श्रुति बटवाल ने विश्व पोस्टल दिवस पर डिजाइन किया पोस्टल स्मृति चिन्ह संभागीय डाक अधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद शर्मा , पोस्ट मास्टर सिटी श्री सत्यनारायण भावसार को भेंट किया ।

IMG 20231009 WA0091

शुभारंभ सप्ताह अवसर पर अभिमन्यु विश्नोई , निकिता सांगवान सुरेश जांगड़े सूरजमल दाना अंकित साल्वी सोनू चौबे कारूलाल पड़ियार ऋषिकेश बैरागी सहित अन्य उपस्थित थे ।