Mandsaur News  -जिले में आगामी 5 वर्ष का विजन डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करें : कलेक्टर श्री यादव

सभी विभागों को तुरंत प्रस्तुत करने के स्पष्ट निर्देश

228

Mandsaur News  -जिले में आगामी 5 वर्ष का विजन डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करें : कलेक्टर श्री यादव

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । मुख्यमंत्री की कैबिनेट मीटिंग में लिये निर्णय के परिपेक्ष्य में जिला प्रशासन ने त्वरित क़दम उठाया है । शुक्रवार को सुशासन भवन में हुई मीटिंग में जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी विभाग प्रमुखों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित कर निर्देश दिए की आगामी 5 वर्ष का विजन डॉक्यूमेंट सभी विभाग तुरंत तैयार करें। सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग की समस्त प्राथमिकता वाली आवश्यकता एवं संसाधनों का एक डॉक्यूमेंट तैयार करें तथा तुरंत प्रस्तुत करें।

IMG 20240628 WA0055

कलेक्टर श्री यादव ने प्रमुख प्राथमिकता वाली आवश्यकताओं में अधोसंरचना, सामुदायिक विकास, सामाजिक न्याय, रोजगार बढ़ाना, संसाधन की व्यवस्था, विभाग के कमजोर पक्ष, विभाग के लिए बजट, जन सहयोग, सीएसआर फंड इत्यादि के साथ ही जिले की प्राथमिकता में जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण, हर खेत पर कैसे पानी पहुंचाया जा सकता है, सिंचाई परियोजना, हर घर पर जल, जल प्रबंधन, ऊर्जा उत्पादन, जैविक खेती, वृक्षारोपण, खेती की लागत में कमी करना, दूध उत्पादन को बढ़ाना, देसी नस्ल की गाय को बढ़ाना, पक्का आवास निर्माण करना, शौचालय, शिक्षा में गुणात्मक सुधार करना, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में सुधार करना इत्यादि विषयों के साथ ही अपने विभागों के प्राथमिकता वाले विषयों पर आगामी 5 वर्ष का रोड मैप तैयार करें।

आपने निर्देश दिये कि सभी विभाग प्राथमिकता से ध्यान में रखते हुए आगामी 5 वर्ष का रोड मैप तैयार करें। हर विभाग की अलग से समीक्षा की जाएगी।

बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी विभागों के वरिष्ठ जिलाधिकारी मौजूद थे।