Mandsaur News -Mandsaur News – काम्बिंग गश्त में 5 इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मन्दसौर । विगत दो माह से वारदात में शामिल रहे पांच इनामी बदमाशों को दबोचने में मंगलवार को सीतामऊ पुलिस को सफलता मिली है ।
जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये आरोपी जिले के ग्राम सुरजनी में नवरात्रि गरबा महोत्सव के दौरान सांप्रदायिक वातावरण बिगाड़ने में शामिल पाये गए थे और नामजद प्रकरण पुलिस में दर्ज़ है ।
पुलिस थाना सीतामऊ में आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज़ किया गया ।
नामजद 19 फ़रार आरोपियों में कुछ पहले ही पकड़े गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि 29.11.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा ग्राम सुरजनी की सांप्रदायिक घटना मे फरार पांच पांच हजार के 05 के ईनामी आरोपीगणो को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित कि है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
2 अक्टूबर 2022 की रात्रि करीब 09/00 बजे ग्राम सुरजनी में गरबा स्थल पर मुस्लिम वर्ग द्वारा हिन्दू वर्ग के व्यक्तियो के साथ मोटर साईकिल से कट देने की बात को लेकर विवाद हुआ था उक्त विवाद में मुस्लिम वर्ग के लोगो के द्वारा हिन्दू वर्ग के लोगो के साथ पथराव कर मारपीट गालीगलोच कर जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट थाना सीतामऊ पर हुई थी जिस पर से थाना सीतामऊ पर नामजद 19 अपराधियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 571/22 धारा 307,336, 147, 148, 149, 323, 294, 506 भादवि व 3 (1)द, 3(1)ध. 3 (2) (VA) SC AT ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
प्रकरण में आरोपी रईश पिता हबीबुर्रहमान पठान उम्र 45 वर्ष निवासी सुरजनी, साजिद पिता अब्दुल सत्तार उम्र 35 साल निवासी सुरजनी, अरशद उर्फ भुरा पिता आजम खां पठान उम्र 25 वर्ष निवासी सुरजनी, जाफर पिता लालखान पठान उम्र 40 साल निवासी सुरजनी, सोहेल पिता जाफर खान पठान उम्र 19 साल निवासी सुरजनी के घटना दिनांक से ही फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा पांच – पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।
पांचों आरोपीगणो को मुखबीर सूचना के आधार पर काम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की
पकड़े गए आरोपियों से सधन पूछताछ की जारही है ।