Mandsaur News – हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री मुकुंद की देह पंचतत्व में लीन

मुक्तिधाम पर सजल नेत्रों से दी अंतिम विदाई, शोक की लहर - गणमान्य जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

334

Mandsaur News – हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री मुकुंद की देह पंचतत्व में लीन

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी, मंदसौर शहर के बच्चे -बच्चे के दिल में बसे मुकुंद जोशी का अल्प बीमारी के बाद शुक्रवार की रात निधन हो गया। शनिवार की सुबह निवास भगवत कृपा जीवागंज से अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई। मुक्तिधाम पर परिजनों ने सजल नेत्रों से मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी । इस दौरान बड़ी संख्या में मंदसौर शहर के गणमान्यजनो ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

गोलोकवासी अंतरराष्ट्रीय भागवतप्रवक्ता पण्डित मदनलाल जोशी ” शास्त्री ” के सुपोत्र, शिक्षाविद कैलाश जोशी , मन्दसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी के भतीजे और पियूष जोशी , प्रशांत जोशी आशीष शर्मा के अनुज तथा श्री मुकुंद पिता स्व. योगेश जोशी को अचानक अस्वस्थता के चलते 25 फरवरी को मन्दसौर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, 13 दिनो से लगातार जीवन और मृत्यु से संघर्ष करते हुए शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे श्री जोशी की आत्मज्योति सदा के लिये परमात्मा में लीन हो गई।

उनकी अंतिम यात्रा शनिवार की सुबह जीवागंज स्थित निवास भगवत्कृपा से निकली जिसमे बड़ी संख्या में शहर के गणमान्यजन सम्मिलित हुए।

शिवना तट मुक्तिधाम पर आयोजित शोक श्रद्धांजलि में गणमान्यजनो ने स्व जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया और बताया कि स्व मुकुंद जोशी जैसे बिरले व्यक्तित्व होते हैं जो अल्प आयु में ही न केवल परिवार बल्कि पूरे शहर के चहेते बन जाते हैं।

मुकुंद जोशी शहर के बच्चे-बच्चे के दिल मे समाया था ।जरूरतमंदो की मदद से लेकर शहर के अनेक धार्मिक और सामजिक आयोजनों में आपकी बढ़चढ़कर भागीदारी रहती है। पूरी निष्ठा और समर्पण भाव के साथ काम करते हुए मुकुंद हर व्यक्ति का चहेता बन गया था, वह न केवल भगवत कृपा परिवार का लाडला था बल्कि पूरे शहर का लाडला बन गया था हर व्यक्ति से उसका रिश्ता आत्मीयता से परिपूर्ण था। संस्कारों का धनी मुकुंद था , उम्र में बड़े हर व्यक्ति से मिलते समय चरण स्पर्श करना उसका संस्कार था, स्नेहभरी मुस्कान उसकी पहचान थी। ऐसे व्यक्तित्व का अल्प समय मे ही दुनिया से बिछुड़ जाना परिवार ही नही बल्कि पूरे शहर के लिए अपूरणीय रिक्तता छोड़ गया है।

स्व. मुकुंद जोशी के निधन की खबर मिलते ही किन्नर गुरु अनिता दीदी, ब्रह्माकुमारी श्यामा दीदी, हेमलता दीदी ने निवास स्थान पहुँचकर शाल और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

WhatsApp Image 2024 03 09 at 5.46.50 PM

मुखाग्नि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रशांत , पीयूष , आशीष एवं परिजनों ने दी । अंतिम यात्रा में पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया,गुर्जर गोड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, श्री जगदीश् मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष पं. कुबेरकान्त त्रिपाठी, सचिव गोपाल भट्ट, सकल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं दिलीप शर्मा, तलाई वाले बालाजी ट्रस्ट अध्यक्ष धीरेंद्र त्रिवेदी, मन्दसौर जिला प्रेस क्लब संरक्षक संजय पोरवाल, वैश्य महासम्मेलन जिला प्रभारी और मारवाडी मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल , ओम प्रकाश व्यास, वरिष्ठ अधिवक्ता मंगेश भाचावत,कृषि वैज्ञानिक नरेंद्रसिंह सिपानी, अपना घर संचालक राव विजय सिंह , डेस न्यूज़ के डायरेक्टर नंदू आडवाणी,महेश आर्य, गोपालंकृष्ण गोशाला अध्यक्ष संजय लोढ़ा, प्रेस क्लब सचिव पुष्पराज सिंह राणा, जनपरिषद संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, विक्रम विद्यार्थी,मोहन रामचंदानी, ईश्वर रामचंदानी, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, आशुतोष नवाल, आलोक शर्मा, अजय लोढ़ा, महेश जैन,प्रकाश सिसोदिया, हेमंत शर्मा, संजय वर्मा, राहुल सोनी, राव प्रितेशसिंह, लोकेश पालीवाल, शोरित सक्सेना, अभिषेक बटवाल , खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष शिवकरण प्रधान, ज्योतिष एवं कर्मकांड परिषद के अध्यक्ष पं.उमेश जोशी, समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल, पार्षद सुनील बंसल, नपा सभापति रमेश ग्वाला अनूप माहेश्वरी, विजय सुराणा, मुकेश काला, कमल कोठारी, विनोद जैन, मनोज भाचावत, डॉ देवेंद्र पुराणिक, ललित बटवाल,सुनील व्यास, रमेशचंद्र चन्द्रे,अशोक कर्नावट, उमेश जोशी नीमच कपिल भंडारी,सुभाष अग्रवाल ,राजपालसिंह परिहार,ब्रजमोहन गर्ग,अजय तिवारी, पार्षद आशीष गोड़, साहित्यकार वेद मिश्रा, सुशील गर्ग , विश्वमोहन अग्रवाल,सर्व ब्राह्मण समाज प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा, विनोद मेहता,, मुकेश उपाध्याय,शिवप्रकाश जोशी,नंदकिशोर शर्मा,सुरेंद्र त्रिवेदी, जगदीश शर्मा, कृष्ण वल्लभ त्रिपाठी, दृष्टानंद नेंनवानी, चेतन जोशी,जितेंद्र व्यास, हितेश गुर्जर, विनय दुबेला, अरविन्द सारस्वत, सुरेश बाबानी, मुकेश माहेश्वरी, अनिल पमनानी, राजेश दुबे,हरीश अग्रवाल, रमेश भाटी, अमित गोदावत,महेश शर्मा तेजसिंह,जयदेवसिंह चौहान, राजेश पाठक, पुरषोत्तम शिवानी,अजय सिखवाल, बंशीलाल टांक, महेश काबरा, नरेंद्र त्रिवेदी,हेमंत शाह, हमीद भाई,, रविन्द्र पांडेय, सूर्यप्रकाश जोशी,चेतन जोशी दिलीप सोमानी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने सम्मिलित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

WhatsApp Image 2024 03 09 at 5.46.51 PM

युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी श्री मुकुंद जोशी हर क्षेत्र में सक्रिय रहे , इंश्योरेंस सेक्टर में अच्छे प्रदर्शन पर अवॉर्ड प्राप्त श्री मुकुंद जोशी सबके मददगार रहा करते थे ।
उनके आकस्मिक निधन से युवाओं के साथ हर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई

शंकराचार्य भानपुरा पीठ ने दूरभाष पर व्यक्त की शोक संवेदना

भानपुरा अवान्तर पीठ के पूज्य शंकराचार्य जगद्गुरू स्वामी श्री ज्ञाना नंद तीर्थ महाराज ने स्व. मुकुंद जोशी के निधन के समाचार मिलने के बाद दूरभाष पर परिजनों से चर्चा की और अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परम् पिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने की प्रार्थना की। विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय पदाधिकारी श्री गुरुचरण बग्गाने इंदौर से शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

WhatsApp Image 2024 03 09 at 5.46.50 PM 1

उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा , राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर , लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता , विधायक विपिन जैन , पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला पूर्व उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा , नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ,पूर्व पुलिस महानिरीक्षक अशोक सोनी , पूर्व जॉइन्ट डायरेक्टर जनसंपर्क राजा दुबे सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है ।