Mandsaur News – प्रोफेशनल टैक्स हटाने की मांग ने जोर पकड़ा 

चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने वित्तमंत्री को दिया ज्ञापन 

413

Mandsaur News – प्रोफेशनल टैक्स हटाने की मांग ने जोर पकड़ा

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । प्रदेश भर के व्यापारियों की लंबित मांग पूरी नहीं होने से मामला जोर पकड़ रहा है । राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा लागू वृत्तिकर ( प्रोफेशनल टैक्स ) को तत्काल हटाये जाने को लेकर मंगलवार को मंदसौर में वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा को चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर इसे हटाने की मांग की ।

चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अभय डोसी , शरद धींग , हिम्मत डांगी , देवेंद्र विजयवर्गीय , हिम्मत लोढ़ा समेत अन्य ने वित्तमंत्री श्री देवड़ा को ज्ञापन भी सौंपा ।

ज्ञापन में कहा गया है कि जीएसटी , सरचार्ज एवं अन्य कर लागू होने उपरांत वृत्तिकर नहीं लिया जाय , यह उन वर्गों पर प्रभावी हो जो व्यापार के अलावा अन्य कार्य करते हों ।

फिर अब विभाग द्वारा बकाया वृत्तिकर के साथ ब्याज और शास्ति पेनल्टी भी वसूली जारही है । यह बड़ा भार है ।

ज्ञापन में कहा गया है कि विभागीय निर्देश जारी करायें कि बकाया वृत्तिकर जमा कराने पर ब्याज पेनल्टी माफ़ की जाये ।

प्रतिनिधि मंडल ने स्मरण कराया कि भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर हुई व्यापारी महापंचायत में मुख्यमंत्री जी ने इसे हटाने का भरोसा दिया किंतु चुनाव की आचार संहिता लागू होने से यह नहीं हुआ अब इसे तत्काल हटाने की मांग है ।

वित्तमंत्री श्री देवड़ा ने व्यापारी प्रतिनिधि मंडल की बात सुनी और आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री जी शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा की है तो उसे अमल में लाने का प्रयास करेंगे । वित्त एवं वाणिज्यिक कर विभाग विशेष नोट लगाकर मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ताकि वृत्तिकर हटाने की मांग मंजूर हो ।