मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मन्दसौर। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लामगरा तालाब में करीब सौ से अधिक किसानों की करीब पचपन – साथ हेक्टर कृषि भूमि डूब क्षेत्र में चली गई है । प्रभावित किसानों को अब तक मुआवजा नही मिला है ।
बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जिला किसान कांग्रेस द्वारा कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया के नेतृत्व में प्रभावित परिवारों , किसानों , महिलाओं पुरुषों के साथ कांग्रेसजनों ने दो घन्टे तक जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने कहा कि क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवडा के खजाने की चाबी किसान,गरीब,मजदूर के लिए नही खुलती है ।
श्री सिसौदिया ने कहा कि लम्बे समय से लामगरा तालाब में कृषि भूमि डूब के किसान अपनी जायज मांगो को लेकर प्रयासरत है किंतु उनकी समस्या का समाधान आज तक नही हुआ । कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है कि इन्हें न्याय मिले और डूब में आई कृषि भूमि का मुआवजा मिले इसी मांग को लेकर आज यह जलसत्याग्रह किया गया है।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल ने कहा की अगर सरकार ने अब भी इन अन्नदाता किसानों की नही सुनी तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ।
मल्हारगढ़ तहसील के गांव लामगरा,लांमगरी,जमुनिया,हतुनिया,
पटलावद सहित अन्य गांवों की लगभग सौ से अधिक किसानों की पचपन – साठ हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि जमीन तालाब के पानी मे हर साल पानी मे डूब जाती है। फसलों की हानि के साथ आर्थिक नुकसानी भी होरही है ।
राज्यपाल के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार राहुल डाबर को पीड़ित किसानों के मासूम बच्चों के हाथो सौंपा गया ।
ज्ञापन का वाचन धुँधड़का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल किया ।
इस मौके पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राम लक्ष्मण धाकड़, किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मनीष शर्मा, जिला कांग्रेस सचिव सलीम मंसूरी, मुकेश धाकड़, जनपद प्रतिनिधि मुकेश बामनिया,सरपंच लतीफ मंसूरी, , राजू डांगी,मंगलदास बैरागी,देवेंद्र सिंह पटलावद, गोकुल गुर्जर, जवाहर लाल डांगी, दीपक सैन, साजिद मंसूरी, अंसार मंसूरी ,पंकज धाकड़,मनीष मीणा,राजू गुर्जर,दिनेश सूर्यवंशी,मुबारिक मंसूरी, नंदकिशोर राठौर, दिनेश परिहार, गोपाल बागरी, रूघनाथ भुर, विनोद भुर, वर्दीचंद मालवीय,परमानंद परिहार,हेमराज भील आदि ग्रामीण जन जलसत्याग्रह में उपस्थित थे और जमकर विरोध में जमकर नारेबाजी की ।