
Mandsaur News – दलौदा की महिला सरपंच को पदमुक्त कर वित्तीय अनियमितताओं मामले में पुलिस FIR के निर्देश
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी की सरपंच श्रीमती दुर्गा कैथवास को जांच में दोषी पाए जाने पर पदमुक्त करते हुए उनके विरुद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज किये जाने के निर्देश जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश कुमार जैन ने जारी किये हैं ।
जुलाई 24 में प्राप्त शिकायत आधार पर ग्राम सरपंच के खिलाफ जांच जनपद पंचायत सी ई ओ के माध्यम से विस्तार से विभिन्न वित्तीय अनियमितताओं , निर्माण कार्यों में गड़बड़ी , नकदी लेनदेन में हिसाब नहीं पाया जाना , सड़क एवं सी सी नाला निर्माण , ट्रेक्टर क्रय में गड़बड़ी सहित अन्य मामलों में अनियमितता पाई गई ।


अपने 29 नवम्बर को जारी 16 पृष्ठों के आदेश में सी ई ओ जिला पंचायत मंदसौर श्री जैन ने ग्राम सरपंच श्रीमती दुर्गा कैथवास को पदमुक्त करते हुए आगामी 6 वर्षों के लिये अयोग्य किया है ओर जनपद पंचायत मंदसौर सी ई ओ को सरपंच की वित्तीय अनियमितता मामले में पुलिस में प्रकरण दर्ज कर अवगत कराने के निर्देश दिये हैं ।





