मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मन्दसौर। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ मंदसौर में समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में जंगी प्रदर्शन कर विशाल रैली निकाली मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
मध्यप्रदेश बुलंद आवाज जारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन के तत्वावधान प्रदेश व्यापी आव्हान के तहत मंदसौर जिले में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गई।
सोमवार को दशपुर कुंज गार्डन से विशाल रैली निकाली जो विभिन्न मार्गों से होती हुई कोर्ट परिसर तहसील कार्यालय पहुंची। जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार मुकेश सोनी को दिया। रैली में मातृशक्ति अपने मांगों के समर्थन में नारे लगा रही थी। अनिश्चित कालीन हड़ताल करते हुए गांधी चौराहा पर धरना दिया|
संगठन के प्रदेश संरक्षक श्याम सोनावत, जिलाध्यक्ष चेना गुर्जर, जिला महामंत्री गायत्री जोशी ने बताया कि मध्यप्रदेश में बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संगठन भोपाल की ओर से पूर्व में समय-समय पर संगठन के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन व ध्यान आकर्षण किया गया किन्तु इन मांगों का समाधान अभी तक नहीं किया गया है। संगठन की मांगों का समाधान न किये जाने पर कार्यकर्ता में आक्रोश है।
प्रदेश स्तरीय दिनांक 10 मार्च से जारी है अब जिला स्तरीय हड़ताल दिनांक 21से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रही है। जिसकी सूचना दिनांक 16 मार्च को दी है।
ज्ञापन में प्रमुख माँगें तत्काल हल करने का कहा गया है
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका को अन्य कर्मचारियों की तरह नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अक्टूबर 2018 की घोषणा के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 1500/- रू. एवं सहायिका के मानदेय में 750/- की बढ़ोत्तरी को यथावत लागू कर सम्पूर्ण एरियर का भुगतान किया जाये।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के मानदेय में बढ़ोत्तरी करते हुए कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता को 24000/- रूपये और सहायिका को 18000/- प्रतिमाह मानदेय दिया जाये। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मेन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा देते हुए पूर्ण मानदेय दिया जाये एवं सहायिका की नियुक्ति की जाए।
मुख्यमंत्रीजी द्वारा पूर्व में की गई घोषणा अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को रिटायरमेंट पर एकमुश्त राशि 1 लाख रूपये एवं सहायिका को 75 हजार रूपये दिये जाये।
जब तक हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता जब तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आंगनवाड़ी का संचालन नहीं किया जाएगा।
अतः उपरोक्त मांगे पूरी न होने पर प्रदेश स्तर पर समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका दिनांक 21मार्च सोमवार से अनिश्चित हड़ताल पर रहेगी।
ज्ञापन का वाचन जिला कोषाध्यक्ष मंजूबाला चौहान ने किया।
इस अवसर संगठन के प्रदेश संरक्षक श्याम सोनावत, जिलाध्यक्ष चेना गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष ममता शर्मा, संयुक्त सचिव संगीता पाठक, जिला सलाहकार मंत्री शिवकन्या सेन, प्रचार मंत्री भूली प्रजापत, गरोठ ब्लॉक अध्यक्ष निशा शर्मा, चन्द्रकला सुनार्थी, सरिता सुरावत, सविता सुरावत, कृष्णा धाकड़, अनिता सेन, सरोज चौरड़िया, मंजू गुर्जर, सोहन सूर्यवंशी, उषा सोनावत, संगीता जैन, सीमा सेन, सीमा सोनी, सुगन सूर्यवंशी, परवीन पठान, ममता कुमावत, निर्मला शर्मा, गायत्री व्यास, तुलसी चौहान, नमीता पंवार, माया भास्कर, प्रीति पाटीदार, ममता कुमावत, सीमा विश्वास, अनिता परसेरिया, मंजूला शर्मा, ललिता सोनी सहित मंदसौर जिले के गरोठ, भानपुरा, शामगढ़, सुवासरा, सीतामऊ, मल्हारगढ़ ब्लॉक से हजारों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित थी। आभार जिलाध्यक्ष चेना गुर्जर ने माना।