
Mandsaur News: स्वामित्व योजना में 889 ग्रामों के 2 लाख 22 हजार परिवारों को संपत्ति प्रॉपर्टी कार्ड प्रदान किये
सांसद, पूर्व विधायक, जनपद अध्यक्ष एवं कलेक्टर द्वारा सौंपे गए
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ। लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्तिथि में कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिवनी जिले से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रसारण सभी ग्राम पंचायत में किया गया जहां पर हितग्रहियों ने देखा और सुना।
कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने देश और मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों के 50 हजार गांव में 65 लाख से अधिक प्रॉपर्टी कार्ड भू अधिकार अभिलेखों का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वितरण किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से सम्पूर्ण देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिलाधिकारी, पत्रकार, सहित बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि स्वामित्व योजना ने लोगों को मालिकाना हक प्रदान किया है। जिसका अधिकार था, उस व्यक्ति को अब मालिक बनाया है। सभी लोग खेती किसानी करने वाले लोग हैं। खेती के साथ-साथ मकान का मालिकाना हक देने का काम सरकार ने किया। भारत की सरकार की विभिन्न लोककल्याण योजनाओं का लाभ हित ग्राहियों को मिल रहा है और सरकार ने अनगिनत विकास के कार्य किए हैं। जिसकी बदौलत है कि आज भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों की सूची में शामिल है।
श्री गुप्ता ने कहा कि पट्टा वितरण में अगर कोई तकनीक त्रुटि हो तो सभी राजस्व अधिकारी तुरंत सुधार करें। मन्दसौर जिले में आज 2 लाख 22 हजार 65 परिवारों को आबादी क्षेत्र में उनकी सम्पत्ती का प्रापॅटी कार्ड प्रदान किया जा रहा है। उक्त संपति की कीमत 27514102178 (करोड़ में) है। जिसका लाभ हितग्राहियों को मिला है।
इस महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत मन्दसौर में 889 ग्रामो को सम्मिलित किया गया जिसमें मन्दसौर ग्रामीण में 116, मन्दसौर नगर में 39, सीतामऊ में 160, सुवासरा में 75, शामगढ में 93, गरोठ में 98 भानपुरा में 79 एवं मल्हारगढ में 169 ग्राम सम्मिलित है। इन ग्रामों में वर्ष 25 सितम्बर 2018 से पूर्व में निवासरत समस्त परिवारों को सम्पत्ती कार्ड दिया जा रहा है।
पूर्व विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि स्वामित्व योजना से मकान रिकॉर्ड में दर्ज हुए हैं। जो किसी ने नहीं सोचा वह सरकार ने सोचा है। शहरी क्षेत्र के लिए धारणाधिकार योजना और ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्वामित्व योजना ने लोगों को मकान का हक दिया है। अब कोई भी व्यक्ति मकान से लोन ले सकता है। संपत्ति का क्रय विक्रय कर सकता है। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने संबोधित किया।
साथ ही “मेरी पंचायत मेरा एप” का प्रशिक्षण भी उक्त स्वामित्व योजना में सम्पत्ती कार्ड वितरण के दौरान किया गया। मंच से हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा भू अधिकार पत्र प्रदान किया गया। उसके पश्चात टीवी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किए गए।
सभी ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र प्रदान किए गए।