Mandsaur News – केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नव मतदाताओं से संवाद कर फिर भाजपा को प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत से अधिक मत दिलाने का आव्हान किया
पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं का सम्मान किया
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । भाजपा के लिए शुक्रवार का दिन घटनापूर्ण रहा । जब सुबह के सत्र में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के स्टार प्रचारक , विधानसभा चुनाव के स्वयं प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने कौशल्या गार्डन हाल में पहली बार मतदान करने वाले सैंकड़ों युवाओं से संवाद किया ।
अपने युवा कार्यकाल को याद करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
आप विशेष रूप से नव मतदाताओं से रूबरू होने मंदसौर आये थे ।
नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा की आज युवा मोर्चा के इस नव मतदाता सम्मेलन में काफी प्रसन्नता हो रही है। मुझे मेरे युवा मोर्चा संगठन में कार्य करने का पुनः स्मरण हो गया है। उस समय कार्य करने वाले युवा मोर्चा पदाधिकारियों का जोश आज चरम सीमा पर पहुंच चुका है। आज इस नव मतदाता सम्मेलन में उपस्थित सभी नवीन मतदाताओं का जन्म 2003 के पश्चात का ही है अर्थात ऐसे नवीन मतदाता को 2003 के पहले की देश और प्रदेश की विषम परिस्थियों की जानकारी नही होगी। में उन्हे बताना चाहता हुं की 2003 के पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में बिमारू राज्य की श्रेणी में प्रथम पायदान पर रहता था। तब 2003 में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को शासन करने का आर्शीवाद प्रदेश की जनता ने दिया और तब से आज तक डेढ़ वर्ष के कमलनाथ शासन को छोड कर मध्यप्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में चल रही सरकारों में प्रदेश का सम्पूर्ण कायाकल्प हो चुका है।
आज पुरे प्रदेश के साथ मंदसौर जिले मे सड़को का जाल बिछ चुका है। फोर लेन, सिक्स लेन, आठ लेन जेसे एक्सप्रेस वें इस क्षेत्र से गुजर रहे है। गांव-गांव में चोडी सड़के प्रधानमंत्री सड़क योजना के अतर्गत बन चुकि है। तालाब, स्टॉप डेम के साथ गांधी सागर का पानी पुरे जिले के किसानो के खेतो में पंहुच रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक माह 75 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दे रहे है। वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गित 3 माह में 22 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां दी है। यही नहीं सिखो कमाओ योजना लागू कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेरोजगार युवाओं को हुनर में पारंगत करते हुए प्रतिमाह 8 हजार रुपये का स्टाईफंड दिया जा रहा है।
सांसद सुधीर गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा की संसदीय क्षेत्र का युवा आगे बढ़ कर भाजपा को अपना समर्थन दे रहा है। ये नवीन मतदाता भाजपा की राष्ट्रवाद की नीति एंव गरीब कल्याण योजना से प्रभावित हो रहे है। पूर्व के शासन काल में जब पडोसी मुल्क पाकिस्तान में भारतीय सैनिकों की गर्दन काटकर फुटबाल की माफिक अमानवीय कृत्य किया जाता था। वही आज के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान की सीमा में जा पंहुचे अभिनंदन को सही सलामत भारतीय सीमा में आते हुए देखा है। यह नए भारत के विश्वास का प्रतीक है ।
विधायक एंव प्रत्याशी यशपालसिंह सिसौदिया ने संबोधित करते हुए कहा की आज हम सब गौराविंत है की हमें ऐसे नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलने जा रहा है, जिन्होने अपनी राजनीति का सफर युवा मोर्चा से प्रारंभ किया था। आज हम बूथ जीता चुनाव जीता के सिद्धांत पर कार्य करते हुए इस राजनीतिक हवन में अंतिम आहुती देने की और बढ़ रहे है। हमने बूथ स्तर का फिजीकल, डिजीटल वैरिफिकेशन करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अब हमें 17 नवम्बर को अपने बूथ पर 51 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त कर अपनी संगठनात्मक मेहनत को सफलता दिलाना है।
नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि जिस प्रकार युद्ध के समय बॉर्डर के नजदीक युवा सैनिक तैनात रहते है उसी प्रकार विधानसभा चुनावों के इस राजनीति युद्ध में हमारे हजारों कार्यकर्ता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर एक योद्धा की तरह 51 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करने हेतु डटे हुए है। आज इस सम्मेलन में भारी संख्या में उपस्थित युवा नवीन मतदाताओं की उपस्थित ने यह साबीत कर दिया है की तीन दिसंबर को परिणाम भाजपा के पक्ष में आने वाला है।
आज के युवाओं ने देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखा है जो दीपावली, होली जैसे अनेक पर्व सीमा पर तैनात फोज के बीच जाकर मनाते है। आज जनता मानती है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश पूर्व की भांति कई गुना अधिक सुरक्षित है। 170 वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानंद की भविष्यवाणी को नरेंद्र मोदी पूर्ण करते हुए दिखाई दे रहे है।
सम्मेलन के आरम्भ में स्वागत सम्बोधन में भाजयूमो जिलाध्यक्ष सुनिल पटेल ने कहा की आज देश प्रदेश के साथ जिले में राष्ट्रभक्त युवा भाजयूमो के साथ जुड़कर देश को मजबूति की और ले जा रहे है। नव मतदाता सम्मेलन के माध्यम से में आप सभी को विश्वास दिलाता हुॅं की भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा को भारी मतों से विजय बनाने हेतु अपनी पुरी ताकत लगा देगा।
उद्बोधन के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने समस्त जनप्रतिनिधि एंव संगठन पदाधिकारियों के साथ नवीन मतदाताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया।
आरम्भ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी चित्र पर माल्यार्पण हुआ । गुजरात विधायक रमेश भाई तिलारा ,भाजपा जिला महामंत्री विजय अठवाल चुनाव प्रभारी जगदीश परमार , संयोजक नरेश चंदवानी , जिला उपाध्यक्ष शिवराजसिंह राणा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे ।
सम्मेलन का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री बंटी चौहान ने किया आभार कार्यक्रम प्रभारी गौरव अग्रवाल ने माना।
सम्मेलन में नागदा के पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, सुषमा आर्य, नपा.अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, भोपालसिंह सिसौदिया, भाजपा वरिष्ठ नेता अजयसिंह चौहान, खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय सुराना, विनय दुबेला, पुलकित पटवा, अरूण शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्षगण अरविंद सारस्वत, विकास सुराना, ईश्वरसिंह पंवार, अजय आसेरी, युवा मोर्चा पदाधिकारी गण महेन्द्र परिहार, हेमंत धनोतिया, मिलिन्द व्यास, सौरभ राठी, आदित्य मारोठिया, ईश्वर पाटीदार, आकाश निगम, विक्रम भैरवे, विजय तातेड़, विष्णु कुमावत सहित सैकडो की संख्या में नवीन मतदाता मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे