Mandsaur News: असामयिक बरसात से भारी परेशानी हुई, मौसम का बिगड़ा मिजाज

685

Mandsaur News: असामयिक बरसात से भारी परेशानी हुई, मौसम का बिगड़ा मिजाज

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। दो दिन से मौसम ने पलटी खाई ओर शुक्रवार दोपहर बाद मंदसौर नगर, कायमपुर, दलौदा पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, सुवासरा सहित जिले भर में तेज बरसात हुई।

डिगाओ माल्या आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरने की सूचना मिल रही है। अचानक हुई तेज बरसात से कृषि उपज मंडी में अफरा तफरी मच गई।

किसानों कु लहसुन तेज बरसात में बहने लगीं और किसानों को बचाव के उपाय करने पड़े। किसानों ने नुकसानी की शिकायत की है। तापमान में गिरावट होने से ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है।