Mandsaur News: अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार अच्छे वातावरण में विबोध स्कूल दे रहा- जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राणा

43

Mandsaur News: अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार अच्छे वातावरण में विबोध स्कूल दे रहा- जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राणा

शिक्षा के साथ स्वास्थ्य भी जरूरी – डॉ परिहार

विबोध स्कूल में 155 से अधिक बच्चों और अभिभावकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ 

(मीडियावाला न्यूज़)

मंदसौर। नगर के अभिनंदन नगर स्थित विबोध प्रीस्कूल में स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक दिवसीय निःशुल्क हैल्थ चेकअप एवं हैल्थ जागरूकता कैम्प सम्पन्न हुआ।

इस कैम्प में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 155 से अधिक बच्चों, अभिभावकों एवं अन्य का परीक्षण किया और उपचार व दवा दी।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 20.17.50

हेल्थ चेकअप कैम्प का मुख्य अतिथि मंदसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री पुष्पराज सिंह राणा ने कहा कि विबोध स्कूल में अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कार अच्छे वातावरण में दी जा रही है। आपने कहा यहां आकर महानगरों, मेट्रो सिटीज, राजधानी स्तर के समान व्यवस्था और सिस्टम लागू है जो नन्हें बच्चों के और अभिभावकों के लिये भविष्य की मजबूत नींव का परिचायक है।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 20.17.50 1

विशेष रूप से विबोध स्कूल छोटे भइया बहनों के लिये शिक्षा का श्रेष्ठ माध्यम बन गया है। आपने स्कूल प्रबंधन और टीचिंग स्टॉफ की सराहना की। विबोध स्कूल में बच्चों को खेल खेल के साथ सर्वांगीण विकास पर फ़ोकस देखा है यह वर्तमान में बहुत उपयुक्त है।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 20.17.51 2

एडब्ल्यूसी पॉलीक्लीनिक मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पिटल डायरेक्टर एवं डेंटल विशेषज्ञ डॉ योगेंद्रसिंह परिहार ने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा स्वास्थ्य भी जरूरी है। इसके लिये विबोध स्कूल प्रबंधन और अभिभावक भी जागरूक हैं। हम बच्चों को मोबाइल और चॉकलेट से बचने की सलाह देते हैं।

आपने बताया कि लगातार होरहे हैल्थ चेकअप कैम्प के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं, पेरेंट्स भी जागरूक हुए हैं ओर यह निरंतर प्रक्रिया है।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 20.17.49

डॉ परिहार ने निःशुल्क हैल्थ चेकअप कैम्प में परीक्षण के साथ बच्चों व बड़े रोगियों को मेडिकल फॉलोअप भी करने का बताया।

इस कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विक्रांत भावसार, सीनियर ऑर्थोपेडिक डॉ अजीत जैन, गायनिक स्पेशलिस्ट डॉ रजनी मेहरा, फैमिली फिजिशियन डॉ दिलावर सिंह, सीनियर डेंटिस्ट डॉ निहार मेहरा ने प्रातः से दोपहर बाद तक सेवाएं प्रदान की।

आरंभ में विबोध स्कूल फाउंडर वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, प्रिंसिपल डॉ श्रुति बटवाल ने अतिथियों का स्वागत- सम्मान किया।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 20.17.51

स्वागत संबोधन में फाउंडर डॉ घनश्याम बटवाल ने कहा कि युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की गुणवत्ता का स्मरण कराता है। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं इसके प्रति अभिभावकों के साथ समाज को भी जागरूक रहना होगा।

विबोध स्कूल प्रिंसिपल डॉ श्रुति बटवाल ने कहा कि हमारे स्कूल का फ़ोकस अच्छी शिक्षा के साथ स्वास्थ्य मुख्य है इस कड़ी में समय समय पर चिकित्सा शिविर लगाए जाते हैं ओर फॉलोअप भी करते हैं।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 20.17.51 1

कार्यक्रम संचालन दीप्ति जागरी ने किया।

इस अवसर पर अभिभावकों के साथ अभिनंदन नगर, आनंद विहार, गीता भवन क्षेत्रों के नागरिकों ने निःशुल्क हैल्थ कैम्प का लाभ लिया। कैम्प में श्री तुकोजीराव कोल्हेकर, श्री अभिषेक बटवाल, श्रीमती रीना सोनी, माही भावसार भूमिका राठौर गौरव सोनी आयुषी रायवाल विक्रम सिंह सिसोदिया एवं अन्य उपस्थित रहे।

🔸 आकर्षण का केन्द्र रही जापानी मशीन

विबोध स्कूल के हैल्थ चेकअप कैम्प में डॉ योगेंद्रसिंह परिहार द्वारा संचालित जापानी तकनीक की आधुनिक डिजिटल मशीन के प्रति बच्चों और अभिभावकों में जिज्ञासा देखी गई। मात्र 1 से 3 मिनट में शरीर की 36 जांच कर विस्तृत विवरण प्रदान करती है। इसके रिजल्ट से आगे चिकित्सा सुविधा जनक हो सकती है। इस मशीन के माध्यम से कई लोगों ने परीक्षण कराया।