Mandsaur News – मतदान जागरूकता अभियान में विबोध स्कूल ने की सहभागिता 

नन्हे - मुन्नों ने की मतदान की अपील, स्टॉफ एवं प्रबंधन ने ली मतदान की शपथ

Mandsaur News: मतदान जागरूकता अभियान में विबोध स्कूल ने की सहभागिता 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जैसे जैसे मतदान की तारीख़ 17 नवम्बर नजदीक आ रही है। निर्वाचन आयोग के माध्यम से नगर व जिले में मतदाताओं को जागरूक किये जाने और मताधिकार उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मंदसौर में स्वीप अभियान अंतर्गत अभिनंदन नगर स्थित विबोध प्रीस्कूल के छोटे छोटे बालक बालिकाओं ने खेल गतिविधियों, मिनी दौड़ में हिस्सा लिया और जागरूकता के पोस्टर प्रदर्शित करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील की। स्टॉफ द्वारा मतदान की सामुहिक शपथ ली गई।

IMG 20231031 WA0051

स्कूली बच्चों के पोस्टर बैनर पर “हम बच्चों की यही पुकार-शत प्रतिशत मतदान हो इस बार”, “करेंगे जब सब मतदान— तभी होगा राष्ट्र निर्माण”, “मतदान है अधिकार–प्रजातंत्र होगा साकार”, “Your Vote Will Decide Our Future”

IMG 20231031 WA0052

“आपका मत हमारा भविष्य तय करेगा” आदि के द्वारा जागरण करते हुए अपील की। पोस्टर लहराते हुए अभिभावकों से मतदान करने का आव्हान किया।

विबोध स्कूल प्रबंधन की इस सामयिक और अच्छी पहल का स्वागत करते हुए मंगलवार दोपहर अभिनंदन नगर के स्कूल परिसर में पहुंच कर स्वीप प्लान नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम के निर्देश पर मंदसौर नीमच जिले के जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लीड कॉलेज मंदसौर के स्पोर्ट्स ऑफिसर राजू कुमार ने मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग और सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र विबोध प्रीस्कूल डायरेक्टर इंजी. अभिषेक बटवाल, प्रिंसिपल श्रुति बटवाल को प्रदान कर सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2023 11 01 at 13.19.30

इस अवसर पर जिला महिला बाल विकास विभाग की सहायिका सोनाली चौहान, वार्ड 21 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संजीता जोशी, वार्ड 5 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा व्यास विशेष रूप से उपस्थित थीं।

WhatsApp Image 2023 11 01 at 13.19.30 1

खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के जिला अधिकारी श्री देवड़ा एवं लीड कॉलेज स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री राजू कुमार ने विबोध स्कूल बच्चों से संवाद कर प्रोत्साहित किया। आरम्भ में स्कूल प्रिंसिपल श्रुति बटवाल, प्रबंधक गौरव सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया।