Mandsaur News: हरे भरे वृक्ष काटने से रोकेंगे

पर्यावरण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न,विबोध प्रीस्कूल का अभिनव आयोजन

896

Mandsaur News: हरे भरे वृक्ष काटने से रोकेंगे

मीडियावाला ब्यूरो मंदसौर

मंदसौर। नगर के विबोध प्रीस्कूल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित विभिन्न आयु वर्ग की पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लें।

अभिनन्दन नगर स्थित साई मंदिर प्रांगण में सम्पन्न प्रतियोगिता की प्रथम विजेता कक्षा 5 की छात्रा सुश्री आद्या बघेल ने कहा पर्यावरण के हित में उचित हैं कि वाहनों का उपयोग जरूरी स्थिति में करें और हरे – भरे वृक्षों को कटने से बचायें। वह लोगों को संदेश देंगी और प्रेरित करेगी।

इतना योगदान भी सब करें तो वातावरण प्रदूषित होने से बच सकेगा। प्रथम पुरस्कार मिलने पर बेहद प्रसन्न सुश्री आद्या ने विबोध स्कूल को जागरूक प्रयास की बधाई दी।

पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता समारोह की अध्यक्षता पूर्व बैंक प्रबंधक एवं साई मंदिर संचालन समिति अध्यक्ष श्री जे. सी. पाटीदार ने की।


Read More… Lokayukt Trap: 15 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार का रीडर गिरफ्तार 


 

 

अभिनन्दन नगर स्थित विबोध प्री स्कूल द्वारा “हमारा पर्यावरण” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई । विभिन्न आयु वर्ग के 80 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए । निर्णायक पर्यावरण वाहिनी पूर्व जिला संयोजक श्री राजेश कुमार दुबे एवं आर्किटेक्ट तथा केटीआरसी डायरेक्टर श्री चित्रांशु कोल्हेकर थे।

स्वागत सम्बोधन विबोध प्रीस्कूल

प्रिंसिपल श्रीमती श्रुति बटवाल ने देते हुए स्कूल की जानकारी एवं विशेषताओं से अवगत कराया।

मंच से अतिथियों श्री दिनेश चंद्र सक्सेना, श्री किशन व्यास, श्री के. वी. जोशी, श्री सत्यनारायण गर्ग, श्री महेश त्रिवेदी, श्री डी. सी. चौहान, श्री महेंद्र जोशी ने विबोध स्कूल की पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण केंद्रित चित्रकला स्पर्धा एवं स्कूल गतिविधियों के लिए बधाई देते हुए सराहना की।

पर्यावरण चित्रों के साथ प्रतिभागियों ने कविताएं, गीत, भजन एवं कहानी प्रस्तुत की। श्रीमती रेणुका जोशी एवं श्री महेश त्रिवेदी के स्वरचित गीत की प्रस्तुति को भरपूर सराहना मिली।

Mandsaur News: हरे भरे वृक्ष काटने से रोकेंगे

द्वितीय पुरस्कार सुश्री अदिति सोनी, तृतीय पुरस्कार सुश्री चंचल गोराना को मिला। विबोध स्कूल की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।


Read More… आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र को शो-काॅज नोटिस एवं 5 हजार रूपये का जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी 


 

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक पंडित कांतिलाल जोशी को अतिथियों ने सम्मानित किया।

Mandsaur News: हरे भरे वृक्ष काटने से रोकेंगे

अतिथियों को साहित्य संग्रह एवं पौधे उपहार स्वरूप भेंट किये गए। संचालन विबोध प्रीस्कूल संस्थापक, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने किया। आभार माना विबोध स्कूल डायरेक्टर श्री अभिषेक बटवाल ने।

अतिथियों का स्वागत विवेक बटवाल, जितेंद्र व्यास, विकास व्यास, उमा भारती खुतवाल, योगिता बटवाल, सारिका जोहर, ऋषभ बटवाल, रीना सोनी, जागृति बटवाल, रामनिवास, गौरव सोनी, अथर्व पारीक, कौशल त्रिवेदी, आयशा जावेद आदि ने किया।

मंदिर में हनुमानजी एवं साई बाबा की सामुहिक आरती की।