Mandsaur News – प्रदेश को नम्बर वन बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में कार्य जारी रहेंगे – उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बहुरंगी लोकपथ संग्रह अवलोकन पर बधाई देते हुए कहा कि यह अतुलनीय प्रकाशन है ।
अंग्रेजी भाषा में होने से देश ही नहीं विदेशी पर्यटकों , शोधार्थियों , इतिहास , पुरातत्व , साहित्य और संस्कृति सहित धर्मानुरागी जिज्ञासुओं के लिए अत्यंत उपयोगी और सार्थक सिद्ध होगा ।
इस अवसर पर कार सेवा में भाग लेने और राम मंदिर मार्ग प्रशस्त होने पर दशपुर वैभव संगम संस्था ने उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा का अभिनंदन कर सम्मानित किया ।
प्रत्युत्तर में श्री देवड़ा ने सराहा और देश विदेशों में भी राम नाम गूंज रहा है ।
आपने कहा कि यह सरकार प्रदेश को नम्बर वन बनाने के लिए हर क्षेत्र और हर स्तर पर काम करेगी । गरीबों का उत्थान हो या महिलाओं को सक्षम बनाना हो , इतिहास , पुरातत्व और धर्म स्थलों के विकास की बात हो सम्पूर्ण विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में कृतसंकल्पित हैं ।
शनिवार दोपहर उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा के मंदसौर प्रवास पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने ” लोकपथ ” संग्रह भेंट किया ।
श्री देवड़ा ने इस संग्रह में रंगीन चित्रों सहित महाकाल लोक उज्जैन , पशुपतिनाथ लोक मंदसौर ,संत रविदास बड़तुमा , शहीद टंट्या भील महू आदि के विवरण को देखा और जानकारी ली ।
उल्लेखनीय है कि लोकपथ संग्रह में
प्रदेश के विकसित और चिन्हित सोलह विशिष्ट स्थानों का विवरण सचित्र प्रकाशित किया है ।
एकात्मधाम ओमकारेश्वर , देवी अहिल्या लोक , भगवान परशुराम लोक जानापाव , श्री हनुमान लोक जामसावली , मां बगलामुखी नलखेड़ा , श्री रामराजा लोक ओरछा , पीताम्बरा शक्तिपीठ दतिया , विश्व प्रसिद्ध सांची के स्तूप , चित्रकूट , महाराणा प्रताप लोक भोपाल , जुगलकिशोर पन्ना आदि का उल्लेख किया गया है ।
महाकाल लोक उज्जैन की तर्ज़ पर मंदसौर के पशुपतिनाथ लोक निर्माण के लिए प्रथम चरण में 25 करोड़ रुपये की राशि शिवराज सरकार प्राप्त हुए जिस पर काम चल रहा है । श्री देवड़ा ने भरोसा दिया कि अगले चरण के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे ।
इस अवसर पर दशपुर जागृति संगठन उपाध्यक्ष बालूसिंह सिसोदिया , सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा , डॉ राजेश बोराना ,उद्योगपति हस्तीमल जैन ,समाजसेवी आशीष गुप्ता , सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र श्रीवास्तव राजेंद्र वाडेल एवं गणमान्य जन उपस्थित थे ।
इसके पूर्व दशपुर वैभव संगम संयोजक सचिव डॉ बटवाल ने उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा का शॉल , उपरना और रामचरित मानस ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया ।