मन्‍दसौर पुलिस द्वारा दस लाख मूल्य के 60 गुम मोबाईल फोन वास्तविक लोगों को सौंपे

पुलिस ने नागरिकों से सावधानी और जागरूकता अपील भी की  

528

 मन्‍दसौर पुलिस द्वारा दस लाख मूल्य के 60 गुम मोबाईल फोन वास्तविक लोगों को सौंपे

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट – मंदसौर । पुलिस की अब हर क्षेत्रों में महत्ता बढ़ती जारही है वहीं अपेक्षा भी इसी कड़ी में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के साथ मोबाइल और ऐसे उपयोगी गेजेट्स पकड़ने में भी विशेषकर कंट्रोल रूम सायबर टीम भूमिका निभा रही है ।

अतिरिक्त जिलापुलिस अधीक्षक श्री गौतमसिंह सोलंकी ने बताया कि वर्तमान परिवेश में आम जन द्वारा अपने महंगे एवं कीमती मोबाईल फोन स्वयं की लापरवाही अथवा अतिव्यस्तता या अन्य किसी कारण के चलते गुम हो जाने संबिंधत शिकायतों में अप्रत्याशित वृद्धि को दृष्टिगत

निर्देशन में गुम मोबाईल फोन की पतारसी कर उनके वास्तविक स्वामित्व को हस्तांतरित करने हेतु विशेष मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन में टीम का गठन किया गया ।

निरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभारी सायबर सेल़ व उप.निरी. श्री रितेश नागर, थाना कोतवाली के नेत़ृत्व में सायबर टीम के द्वारा गुम मोबाईल फोन के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित रूप से कार्यवाही करते तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जानकारी एकत्रण प्रारम्भ कर गुम हुए मोबाईल फोन की पतारसी प्रारंभ की गयी ।

IMG 20240211 WA0031

आपने बताया कि मंदसौर पुलिस की सायबर टीम के द्वारा लगभग तीन माह में संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत 9,90,000/- कीमत के कुल 60 मोबाईल फोन दस्तयाब कर उनके वास्तविक स्वामी को हस्तांतरित किये गए।

 

मंदसौर पुलिस की सायबर टीम के द्वारा विशेष प्रयासो के परिणामतः गुम हो चुके 60 मोबाईल फोन की पतारसी कर शनिवार शाम जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतमसिंह सोंलंकी द्वारा उनके वास्तविक स्वामी को सुर्पुद किये गये ।

 

*मंदसौर पुलिस की अपील *

 

मन्‍दसौर जिले की समस्‍त जनता एवं जन सामान्‍य से विशेष अपील की जाती हैं कि यदि आपको किसी स्‍थान से अज्ञात या लावारिस मोबाईल फोन मिलता हैं तो अविलंब उसके स्‍वामित्‍व की जानकारी प्राप्‍त कर उसे सूचीत कर मोबाईल सुपूर्द करने का प्रयत्‍न करे अथवा नजदीकी पुलिस थाने, कन्‍ट्रोल रूम या सायबर सेल में जमा करा कर एक जिम्‍मेदार एवं सभ्‍य नागरिक होने का परिचय देवे ।

 

इस सराहनीय कार्य में सायबर टीम के साथ श्री जितेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी नारायणगढ, उप निरी. रितेश नागर , सउनि (अ) आशीष शर्मा, प्र.आर. आशिष बैरागी, प्र.आर. मुजफ़फरउद्दीन , आर. मनीष बघेल, आर. गौरव सिंह सिकरवार महिला आर. निलेश की सराहनीय एवं महती भूमिका रही ।

 

मोबाइल मिलने की खुशी और चमक वास्तविक स्वामियों के चेहरों पर देखी गई और महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस बल का आभार मानते हुए सराहना की ।