मंदसौर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अन्धे कत्ल का किया खुलासा

तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

475

मंदसौर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अन्धे कत्ल का किया खुलासा

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। पुलिस कंट्रोल रूम पर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बुधवार दोपहर दिसंबर माह में हुए नाबालिग लड़की के अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 27.12.24 को पुलिस थाना भावगढ़ को एक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें सोहन सिंह के खेत के पास रोड किनारे बोरी में झाडियों के पास एक अज्ञात बालिका उम्र करीब 13 साल का शव है। जिस संबंध में तत्काल घटनास्थल पहुंचकर सउनि सुरेश कुमार निनामा द्वारा घटनास्थल की तस्दीक एवं प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन से लाकर लड़की की लाश को बोरे में भरकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से फैंकना पाया। मौके पर तत्काल पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पहुंचकर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। बाद देहाती नालसी पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103 बीएनएस के तहत थाना भावगढ पर अप.क्र. 203/24 का पंजीबद्ध किया गया।

IMG 20250521 WA0090

पुलिस अधीक्षक ने बताया वे स्वयं मौके पर पहुंचे और गंभीर मामले में कार्यवाही के निर्देश दिये।

तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी के निर्देशन में, अअपु मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी, अअपु मंदसौर श्रीमती कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी भावगढ निरी. श्री राजेन्द्र बघेल, थाना प्रभारी मल्हारगढ़ श्री राजेन्द्र पंवार, थाना दलौदा की टीम, सायबर सेल, मंदसौर की टीम गठित की गई। घटना के तुरंत बाद फोरेंसिंक टीम को बुलाया गया, इसके अतिरिक्त सायबर सेल मंदसौर द्वारा उक्त घटनास्थल पर उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य व अन्य स्वतंत्र साक्षियों की मदद से अलग अलग जगह का पीएसटीएन डाटा, घटनास्थल से लेकर आसपास के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे जिसमें अज्ञात आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन व बोरे के संबंध में साक्ष्य हेतु देखे गये। मृतिका के शरीर पर B S गुदा है। इसके अतिरिक्त मृतिका की शारीरिक बनावट के आधार पर वह भील एवं मीणा समाज से होना संभावित है इस आधार पर भी आसपास के ऐसे गांव जहां पर इन समाज के लोगों की बाहुल्यता है वहां के सरपंचों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर मृतिका की पहचान के प्रयास किये गये।

अज्ञात शव की पहचान हेतु विभिन्न माध्यम सोशल मीडिया, रेडियो मेसेज व ई-रक्षक ऐप, आई.सी.जे.एस., राजस्थान के उदयपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ, चित्तौडगढ, डूंगरपुर के करीबन 100 गांव, जिला नीमच, मंदसौर, रतलाम, बडवानी, धार, उज्जैन, इंदौर से नाबालिग बालिकाओं की अदम् दस्तयाब की सूची प्राप्त कर उक्त मृतिका की पहचान के संबंध में प्रयास किये गये। इस हेतु थाना स्तर पर ग्राम कोटवार की मीटिंग आयोजित की गई कि क्या कोई नया व्यक्ति गांव के आसपास देखा गया। मृतिका के गले में एक लाल धागे की जडसली वाली माला पहने थी जिसके माध्यम से पुलिस टीम ने आसपास के जिलों के विभिन्न गांवों में तलाशी अभियान चलाया कि इस तरह की माला कौन बनाता है जो सालमगढ़ में एक ग्रामीण द्वारा उक्त माला की तस्दीक कर बनाया जाना बताया। इस हेतु सालमगढ़ के आसपास में प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यवाही की गई।

घटना के उपरांत लगभग 10 पृथक-पृथक पुलिस टीम तैयार कर, लगातार प्रयास किये गये, जिसमें 05 टीमें सीसीटीवी फूटेज का बारिकी से अवलोकन करने तथा शेष 05 टीमें जिनके द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगों से मृतिका के फोटोग्राफ दिखाते हुए पूछताछ की तथा हाट बाजार के दिन लाउडस्पीकर, लोकल न्यूज चैनल, वाट्सअप न्यूज ग्रुप एवं म.प्र. एवं राजस्थान के विभिन्न थानों में मृतिका की शिनाख्तगी हेतु उसके फोटोग्राफ प्रसारित करवाये गये। टीम के लगातार अथक प्रयासों से मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बडवास, तहसील दलोट, जिला प्रतापगढ में एक व्यक्ति द्वारा किसी बालिका को अपने घर में रखने व मारने के संबंध में चर्चा है। उक्त व्यक्ति उदयपुर में रहता है हो सकता है कि होली के समय गांव में आयेगा। पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में गांवों में लगातार नजर रखी जा रही थी। तकनीकी विश्लेशण एवं मुखबिर सूचना तंत्र के आधार पर एक टीम उदयपुर रवाना की गई। जहां आरोपी के संबंध में स्थानीय पुलिस की मदद से तलाश करते हुए निजी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां मृतिका का फोटो दिखाकर मृतिका के संबंध में पूछताछ करने पर मृतिका का संदेही बद्रीलाल पिता मन्नालाल निनामा जाति भील नि. बरवास कला, तह. दलोट, जिला प्रतापगढ एवं रामलाल पिता मन्नालाल निनामा जाति भील नि. सदर के साथ रहने के संबंध में आसपास के लोगों द्वारा बताया गया। इस संबंध में अग्रिम पूछताछ करने पर संदेही बद्रीलाल एवं रामलाल का मजदूरी हेतु हॉस्पिटल में काम करना बताया। उक्त आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर वह कुछ दिनों से छुट्टी पर होना ठेकेदार द्वारा बताया गया।

मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि संदेही बद्रीलाल पिता मन्नालाल निनामा जाति भील एवं रामलाल पिता मन्नालाल निनामा जाति भील नि. बरवास कला, तह. दलोट, जिला प्रतापगढ़ जो कि भचुंडा के आगे है रोड पर सुनसान जगह पर खड़े हैं व भागने की फिराक में है। उक्त हेतु टीम रवाना कर फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे नाम पता पूछने पर बद्रीलाल पिता मन्नालाल निनामा एवं रामलाल पिता मन्नालाल निनामा निवासीगण बरवास कला, तह. दलोट, जिला प्रतापगढ़ से पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी रमेश पिता कारू मीणा नि. बरवास कला की सहायता से जुर्म करना स्वीकार कर तथा मृतिका का नाम पार्वती (परिवर्तित नाम) के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर मृतिका की लाश को टाट की बोरी में भरकर उसे भावगढ़ चुपना रोड ग्राम मजेसरी के पास झाड़ियों में फेंकना बताया। उक्त प्रकरण में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें अग्रिम पूछताछ की कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने उपरांत पी.आर. प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

गिरफ्तार 3 आरोपी को रिमांड पर लिया है सधन पूछताछ की जा रही है।

इस कत्ल की गुत्थी सुलझाने में मंदसौर पुलिस के साथ भावगढ़, राजस्थान पुलिस और सायबर सेल पुलिस का योगदान रहा।