Big Action of Mandsaur Police: नकली नोटों के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़- सरगना सहित 3 गिरफ्तार, 4 लाख के नकली नोटों सहित 18 लाख की सामग्री जप्त

249

Big Action of Mandsaur Police: नकली नोटों के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़- सरगना सहित 3 गिरफ्तार, 4 लाख के नकली नोटों सहित 18 लाख की सामग्री जप्त

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। Big Action of Mandsaur Police: मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने नकली नोटों के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में सरगना सहित 3 को गिरफ्तार किया जाकर 4 लाख के नकली नोटों सहित 18 लाख की सामग्री जप्त की गई है।

पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि 27 अक्टुबर को मुल्तानपुरा चौकी पर पकड़े गए आरोपियों से 38 हजार रूपए मूल्य के 76 नकली नोट जप्त किए और आरोपियों से पूछताछ कर कड़ी जोड़ते हुए आगे कार्यवाही की गई। इसी कड़ी में गत दिवस पंजाब के सनौर से गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Image 2025 11 03 at 17.20.08 1

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंतर्राज्यीय गिरोह के सनौर जिला पटियाला पंजाब स्थित नकली/जाली नोट छापने के कारखाना का खुलासा हुआ है।

पुलिस की कार्यवाही में लाखों रूपये के नकली/जाली नोट एवं नकली/जाली नोट बनाने में प्रयुक्त सामग्री/उपकरण को किया जप्त।

आरोपी गुरजीतसिंह म.प्र., राजस्थान, हरियाणा एवं पंजाब में भी नकली/जाली नोट सप्लाई किया करता था। प्रकरण मे कुल 18 लाख रूपये का मशरूका जप्त किय़ा गया।

WhatsApp Image 2025 11 03 at 17.20.08

घटना क्रमांक 1

निरीक्षक शिवान्शु मालवीय थाना प्रभारी वायडीनगर कपिल सौराष्ट्रीय चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा एवं विनय बुन्देला व उनकी टीम द्वारा दिनांक 27.10.2025 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते आरोपीगण निसार हुसैन पटेल, रियाज नियारगर तथा दीपक गर्ग के कब्जे से भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले कुल 76 नकली/जाली नोट 38000/- रूपये मूल्य के जप्त कर थाना वायडीनगर पर सुसंगत धाराओं में प्रकऱण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

घटना क्रमांक 2

उस कड़ी जोड़ते हुए मन्दसौर पुलिस द्वारा आरोपियो से पूछताछ करते, आगे की कडियो को जोड़ते हुए तथा सायबर सेल मंदसौर की तकनीकी सहायता से प्राप्त जानकारी पर कार्यवाही करते आरोपी सन्दीप सिंह बसैती तथा प्रिन्स अहलावद को अंबाला (हरियाणा) से गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण के कब्जे से कुल 12 नकली/जाली नोट 6000/- रूपये मूल्य के जप्त किये गए थे।

घटना क्रमांक 3

गिरफ्तार आरोपी से पुनः पुलिस द्वारा आगे की कड़ियों को जोड़ते हुए आरोपियों की निशानदेही से पुलिस द्वारा कौशल का उपयोग कर नकली/जाली नोटों को बनाये जाने वाले कारखाना के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा छापेमार कार्यवाही कर नकली/जाली नोट छापने के सरगना एवं मुख्य आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गुरिन्दरजीत सिंह पिता हंसराजसिंह जाति रविदासी सिख उम्र 36 साल निवासी मोहल्ला कसाबियों वाला सनौर जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर कारखाना पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी के कब्जे से एक जैसे सीरियल नम्बर वाले भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले नकली/जाली नोट 3,66,000/- रूपये तथा नकली/जाली नोट छापने मे आरोपी के घर पर स्थित कारखाने से नकली नोट छापने में उपयोग की जाने वाली सामग्री कंप्यूटर, कलर प्रिन्टर, नोट पर चिपकाने वाली हरे रंग की चमकीली पन्नी, स्कैल, नोटों को काटने में उपयोग किए जाने वाला कटर, नोट छापने के सादे कागज आदि सामग्री कुल कीमत 1,00,000/- रूपये जप्त की गई।

पुलिस कप्तान ने पूछताछ में तरीका ए अपराध के बारे आरोपी द्वारा लम्बे समय से नकली/जाली नोट छापने का कार्य अपने घर पर स्थित कारखाना पर किया जा रहा था। आरोपी फोटोशॉप के माध्यम से नोटों को स्कैन कर कंप्यूटर से प्रिन्ट निकालकर उस पर हरे रंग की चमकीली पन्नी चिपकाकर उसे कई राज्यों के तस्करों में खपाता था। आरोपी ने उक्त छापने की प्रक्रिया यू-ट्युब के माध्यम से सीखी है। आरोपी गुरजीत सिंह पूर्व में नकली नोट छापने में थाना छपार जिला यमुनानगर हरियाणा एवं थाना सरदारपुरा जिला जोधपुर पश्चिमी राजस्थान में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी द्वारा नकली/जाली नोटों को और भी अन्य लोगों को बेचे हैं जिसके संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

पकड़े गए सभी आरोपियों के विभिन्न थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज़ है।

गिरफ्तारशुदा आरोपी (मुख्य सरगना)– गुरजीत सिंह उर्फ गुरिन्दरजीत सिंह पिता हंसराज सिंह जाति रविदासी सिख उम्र 36 साल निवासी मोहल्ला कसाबियो वाला सनौर जिला पटियाला पंजाब।

प्रकरण में जप्तशुदा कुल मशरूका—-

500, 200 तथा 100 रूपये के नकली/जाली नोट जिनका मूल्य 4,00,000/- रूपये।
06 नग एण्ड्राईड मोबाईल कीमती 3,00,000/- रूपये।
ह्युण्डाई कम्पनी की वरना कार कीमती 10,00,000/- रूपये।
नकली नोट छापने में उपयोग किये जाने वाले उपकरण कंप्यूटर, कलर प्रिन्टर, सीपीयू, केबल, माऊस, की-बोर्ड कीमती करीब 1,00,000/- रूपये।

पूर्व में गिरफ्तारशुदा आरोपी – 01. रियाज पिता नन्हे खाँ नियारगर उम्र 38 साल निवासी पिपलियामण्डी जिला मन्दसौर।
02. निसार पिता मोहम्मद हुसैन पटेल उम्र 36 साल निवासी बोतलगंज जिला मन्दसौर।
03. दीपक पिता जमनालाल गर्ग उम्र 42 साल निवासी जवाहर नगर भिलवाडा राजस्थान।
04. सन्दीपसिंह पिता नरेन्द्रसिंह बसैती जाट उम्र 38 साल नि0- ग्राम लाँडी थाना शाहबाद जिला
कुरूक्षैत्र हरियाणा।
05.प्रिन्स पिता रमेश कुमार अहलावदत जाट उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरोट थाना लडवा जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा।

निरीक्षक शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी वायडीनगर, निरीक्षक वरूण तिवारी थाना प्रभारी नाहरगढ़, उनि कपिल सौराष्ट्रीय चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा, उनि विनय बुन्देला, उप.निरी. रितेश नागर प्रभारी सायबर सेल, सउनि विक्रम वास्कले, प्र.आर. मुकेश दिया. प्रआर प्रवीणसिंह, प्रआर पूनम कर्णिक, प्रआर विकास कुरील,आऱ. नवाज , आर. कमलपालसिंह, आर. श्रवणसिंह, आर चालक सुन्दरसिंह तथा साईबर सेल से प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी, आरक्षक मनीष बघेल एवं प्र.आरक्षक मुजफ्फर उद्दीन का सराहनीय योगदान रहा।