
मंदसौर सीवरेज सिस्टम ट्रीटमेंट प्लान कार्ययोजना पर गंभीरता से पुनर्विचार की जरूरत – पूर्व विधायक श्री सिसोदिया
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । देश का स्वच्छ नगर इंदौर की अकल्पनीय घटना जिसमें पानी की सप्लाई वाली पाइप में सीवरेज का पानी मिल जाने से वह पानी जहरीला दूषित हो गया और असमय लोग काल के गाल में समा गए यह संदेश है और चेतावनी भी यह कहा मंदसौर के पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने ।
श्री सिसोदिया ने बताया कि आगामी 2055 की आबादी को दृष्टिगत रखते हुए मंदसौर शहर में आने वाले दो-तीन वर्षों में पूरे शहर में सीवरेज सिस्टम और ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य योजना जिसकी लागत लगभग 150 करोड़ रुपए से अधिक है तथा योजना का टेंडर होकर और गांधी नगर क्षेत्र गत दिनों से कार्य भी प्रारंभ किया गया है।
इंदौर की घटना को ध्यान में रखते हुए
जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग से चर्चा करते हुए पूर्व विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने यह सुझाव दिया है कि सभी जनप्रतिनिधिगण, नगर पालिका परिषद के सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, जल जीवन मिशन के अधिकारीगण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग जिम्मेदार अधिकारियों के साथ सीवरेज सिस्टम ट्रीटमेंट कार्य योजना का जो नक्शा ब्लूप्रिंट ड्राइंग डिजाइन के साथ बना है, उसको गंभीरता से देखते हुए उस पर पुनर्विचार किया जाना अति आवश्यक हो गया है।

श्री सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर नगर बहुत पुराना और प्राचीन बसा हुआ है और जिन गली मोहल्ले में नल-जल की पाइप लाइन है और उसी के नज़दीक यदि सीवरेज सिस्टम की कार्य योजना पर कार्य होगा, तो ऐसे में यह भी देखा जाना चाहिए कि कहीं पेयजल की पाइप लाइन और सीवरेज की पाइप लाइन का मेल मिलाप तो नहीं हो रहा है। अन्यथा सीवरेज के पाइप लीकेज के कारण पेयजल की आपूर्ति करने वाले पाइप में यदि वह पानी चला जाएगा, तो न केवल लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा बल्कि वह जानलेवा भी हो सकता है।
आपने कलेक्टर को सुझाव दिया है कि मंदसौर नगर में पानी की सप्लाई वाली लाइनों का पूरा नक्शा उभर कर सामने आना चाहिए, कहां-कहां किन-किन गली मोहल्ले में पाइप लाइन आगे या पीछे की गली में डाली हुई है, उसका नक्शा सामने आना चाहिए तथा सीवरेज लाइन की क्या ड्राइंग और डिजाइन है उसका भी नक्शा सामने रखकर उस पर अध्ययन किया जाना चाहिए तभी प्रस्तावित सीवरेज सिस्टम ओर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को लागू करना उचित होगा ।
श्री सिसोदिया ने कहा कि अभी आरंभिक चरण में शासन प्रशासन एवं सम्बंधित पक्षों द्वारा समाधान परक पहल होने से भविष्य की भारी परेशानियों से बच सकेंगे और इंदौर जैसी त्रासदी की पुनरावृत्ति से बचेंगे ।
उल्लेखनीय है कि अभी दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में ही मंदसौर का बहुप्रतीक्षित सीवरेज सिस्टम प्लांट निर्माण शुरू हुआ है ।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मदनलाल राठौर पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य जनों की उपस्थिति रही थी ।





