मंदसौर के चंचलेश को युवा कांग्रेस में सोशल मीडिया नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । सोमवार दोपहर बाद यह सूचना मिली कि जिले के क़स्बे पिपलियामंडी के युवा चंचलेश व्यास को युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग का नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है । सारे संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस एवं यूथ कांग्रेस में उत्साह की लहर दौड़ गई
सोमवार को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय नईदिल्ली से सोशल मीडिया नेशनल हेड मनु जैन के हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार देश भर में चार कोऑर्डिनेटर बनाये गए हैं । इसमें मंदसौर जिले के पिपलियामंडी निवासी चंचलेश व्यास के अलावा रेशमा अलाम , दिव्यांश गिरधर एवं नराला निहार शामिल हैं ।
नेशनल हैड सोशल मीडिया यूथ कांग्रेस मनु जैन ने नियुक्ति के साथ स्पष्ट किया है कि संगठन के समक्ष गंभीर चुनौतीयां हैं । समर्पित भाव से संगठन को और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी , राहुल गांधी के हाथ मजबूत करना है । देश को कांग्रेस की जोड़ने की रीति नीति के साथ संगठन कार्यकर्ताओं , राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु , यूथ कांग्रेस नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवास बी वी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना है ।
ज्ञातव्य है कि जून 2022 में कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा चुनाव प्रबंधन के लिये मीडिया और सोशल मीडिया नेशनल हैड बनाये थे अब सोशल मीडिया विंग में राष्ट्रीय समन्वयक की नियुक्ति आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर हुई है ।
जुलाई 2022 में लक्ष्य 2024 को लेकर यूथ कांग्रेस नेशनल एक्सिक्यूटिव नईदिल्ली में सम्पन्न हुई जिसमें नेशनल लीडर्स के साथ मंदसौर के चंचलेश व्यास ने भी शिरकत की थी ।
हाल ही में सम्पन्न राहुल गांधी की बहुचर्चित भारत जोड़ो यात्रा में भी युवा चंचलेश ने नवम्बर दिसम्बर के दौरान पदयात्रा की थी ।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा चंचलेश विगत 9 वर्षों से मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग के चैयरमेन का दायित्व संभाल रहे हैं
नये और बड़े दायित्व से उत्साहित चंचलेश व्यास ने चर्चा में बताया कि सम्पूर्ण प्रयास रहेंगे कि संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरें । देश मे होनेवाले विधानसभा चुनावों विशेषकर मध्यप्रदेश , राजस्थान , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक आदि में बूथ लेवल तक सोशल मीडिया की युवा टीम तैयार करना पहला लक्ष्य होगा
यह टीम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में अहम भूमिका में होगी ।
मात्र तीस मिनिट में हर कंटेंट को सोशल मीडिया माध्यम से बूथ लेवल और नागरिकों तक पहुंचाना है ।
यह भी टारगेट रहेगा कि राज्यों में विपक्षी दलों खासकर भाजपा के प्रचारित गलत और भ्रमपूर्ण तथ्यों का सच जनता के समक्ष रखेंगे ।
चंचलेश ने कहा भारत जोड़ो यात्रा ने देशभर में नई ऊर्जा का संचार किया है और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया है। यूथकांग्रेस से युवा जुड़ रहे हैं।
मंदसौर जिले के युवा को कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मिले कोऑर्डिनेटर पद का स्वागत हुआ है ।
मंदसौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल , नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया प्रदेश महामंत्री राजेश रघुवंशी , यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल अशांशु संचेती , नीमच जिले की महिला कांग्रेस प्रभारी इष्टा भाचावत किसान कांग्रेस अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़ , जिला महामंत्री मनजीतसिंह मनी अजय लोढ़ा , कांग्रेस प्रवक्ता कमलेश सोनी सुरेश भाटी सहित अन्य ने बधाई दी है और सक्रियता से दायित्व निर्वहन की अपेक्षा की है ।