Mandu Festival Controversy : उद्घाटन में भी ‘मांडू उत्सव’ का विवाद, मंत्री, सांसद का पारा चढ़ा!

इवेंट कंपनी की हठधर्मिता उजागर, कोई विधायक नहीं आया, बिना आए भाषण जारी  

1454

Mandu Festival Controversy : उद्घाटन में भी ‘मांडू उत्सव’ का विवाद, मंत्री, सांसद का पारा चढ़ा!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar :  विवादों की विरासत बना मांडू उत्सव का उद्घाटन हो गया। प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और क्षेत्रीय सांसद छतरसिंह दरबार ही कार्यक्रम में दिखाई दिए! इन दोनों नेताओं के अलावा कोई भी नेता दिखाई नहीं दिया, जबकि आमंत्रण पत्र में कई नाम थे। मौजूद दोनों नेताओं ने भी आयोजन को लेकर नाराजी व्यक्त की।

‘मांडू उत्सव’ की आयोजक इवेंट कंपनी की लापरवाही एवं अनुभवहीनता से भरा यह आयोजन उद्घाटन के दिन भी विवादों की भेट चढ़ गया। उषा ठाकुर ने पत्रकारों को कहा कि आयोजन को लेकर कई शिकायतें मिली है,  उसका समाधान शीघ्र करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने आयोजन कंपनी को भी डांट लगाई है।

खास बात यह रही कि इस आयोजन में अतिथि के बतौर प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव और जिले के सारे विधायकों को आमंत्रित किया था किन्तु कोई भी नहीं पहुंचा। कार्यक्रम में नाम मात्र के लोग पहुंचे थे। पिछले कई दिनों से मांडू उत्सव का जिम्मा जिस इवेंट कंपनी को सौंपा गया, वह रोज लापरवाहियां बरतती रही। कभी उद्घाटन के अलग-अलग दो कार्ड बांट दिए! स्थानीय और क्षेत्रीय संस्कृति के प्रति इवेंट कंपनी का कोई रुझान देखने को नहीं मिला।

 

सांसद निर्धारित समय पर उद्घाटन स्थल पर 3 बजे पहुंच गए। किन्तु 5ः30 बजे तक कॉन्सर्ट डिस्ट्रिक्ट जामी मस्जिद में वे अकेले बैठे रहे। इवेंट कंपनी का झूठ इसी से जाहिर होता है कि उसने उद्घाटन समारोह का जो प्रेस नोट मीडिया को जारी किया उसमें उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के नहीं पहुंचने पर भी उनका भाषण तक जारी कर दिया।

उषा ठाकुर ‘जो शिकायतें मिली, उसका समाधान होगा’

मांडू के जनप्रतिनिधियों ने भी इवेंट कंपनी की हठधर्मिता से पर्यटन मंत्री और सांसद को अवगत कराया। इस संबंध में उषा ठाकुर ने पत्रकारों को चर्चा में कहा कि इवेंट कंपनी को मैंने डॉट लगाई है। जो शिकायत प्राप्त हुई उसका समाधान करेंगे। ठाकुर ने आगे कहा कि जो शिकायत प्राप्त हुई उस सबका समूल समाधान करेंगे। नगर परिषद के अध्यक्ष, सभी पार्षद और सभी साथियों से मेरी बातचीत हुई है। उसने जो भी आपत्तियां दर्ज करवाई सबका समाधान होगा। इवेंट कंपनी को अभी मैंने डांट लगाई, तो उनकी मजबूरी थी कि उनको 6 दिन पहले काम दिया, तो अब मैं विभाग में भी सुनिश्चित करूंगी कि अब कोई भी इवेंट कंपनी को काम देना है पर इस प्रक्रिया को हम 6 माह पहले दें। जबकि, सच्चाई ये है कि इवेंट कंपनी 6 दिन पहले से नहीं बल्कि लम्बे समय से इसकी तैयारी में लगी है।

सांसद ने कहा ‘मैं कार्यक्रम से संतुष्ट नहीं!’ 

सांसद छतरसिंह दरबार ने उषा ठाकुर के तेवरों से अपनी सहमति जताते हुए इवेंट कंपनी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले को मैं उचित फोरम पर उठाऊंगा। ‘सरकार की भावना बहुत स्पष्ट है कि देश को हर संस्कृति को डेवलप करना। मेरा ट्राइबल क्षेत्र है और मांडू उत्सव के दौरान मालवा, निमाड़ के खान-पान, रहन सहन, नाच, गाना सभी को इसको उत्साहित करना मकसद है।

आज के कार्यक्रम से मैं संतुष्ठ नहीं हूॅ। मेरे सामने जो भी शिकायत आई है, उसे उठाया जाएगा। ऐसे आयोजनों से क्या मैसेज देना, क्या इसका क्षेत्रीय स्थान पर लाभ होना। इवेंट कंपनी उसके अनुरूप होगी तो मैं सांसद हूॅ, सीनियर सांसद हूॅ जिस स्टेज पर भी जो मुझे बात रखनी है वह निश्चित रूप से करूंगा और इसमें सुधार होगा। मैं तो आ गया था, अगर उद्घाटन नहीं हुआ तो मैं भी चला जाउंगा। जैसा भी होगा इवेंट कंपनी करेगी उसके बाद हमें जिस फोरम पर यह चीज रखना है वहा सालिनता से रखेंगे।

कोई विधायक नहीं आया

इवेंट कपंनी कि असफलता यह भी है कि इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, भाजपा विधायक नीना विक्रम वर्मा, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेडा, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा, गंधवानी विधायक उमंग सिंघार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेडा भी नहीं पहुंचे।