Mandu Visit : भांजियों को मांडू घूमना था, मामा ने घुमवा दिया

मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के दिन जो कहा था, वो वादा पूरा किया

560

Indore : शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर छात्राओं से जो वादा किया था, वो प्रशासन ने पूरा कर दिया। इन छात्राओं ने मांडू घूमने की इच्छा जताई थी, जिसे कमिश्नर इंदौर और धार कलेक्टर ने पूरा कर दिया। इंदौर से इन छात्राओं को मांडू भेजा, वहां सारे इंतजाम धार प्रशासन ने किए।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के किला मैदान स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति महाविद्यालय छात्रावास का भ्रमण किया गया था। उन्होंने छात्रावास की छात्राओं के साथ भोजन भी किया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान छात्राओं ने मुख्यमंत्री से मांडू के पर्यटन स्थलों को घूमने की इच्छा जताई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कमिश्नर इंदौर डॉ पवन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं इंदौर नगर निगम के सहयोग से 6 फरवरी को छात्रावास की 46 छात्राओं को बसों के माध्यम से मांडू के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया।

उपायुक्त ब्रजेश पांडे ने बताया कि कलेक्टर धार द्वारा भी छात्राओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए नाश्ते, भोजन, गाइड तथा भ्रमण आदि की समस्त व्यवस्थाएं की गई। छात्राओं की मांग को मुख्यमंत्री के निर्देश पर अनुसार पूरा किया गया। सभी छात्राओं ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। छात्रावास में रहने वाली आरती ने कहा कि मामाजी प्रदेशभर की अपनी भांजियों का ध्यान रखते हैं। उन्होंने आज मांडू भ्रमण की हमारी इच्छा भी पूर्ण की, हम सभी छात्राएं उन्हें धन्यवाद देती हैं।