Manifesto of Congress Mayor Candidate Of Indore Released : 5 ओवर ब्रिज जेब से बनवाऊंगा, कोरोना मृतकों को 20-20 हज़ार देने का एलान

'जीता तो इंदौर में दिल्ली मॉडल लागू होगा, अस्पताल और स्कूल बेहतर होंगे'    

766

Manifesto of Congress Mayor Candidate Of Indore Released : 5 ओवर ब्रिज जेब से बनवाऊंगा, कोरोना मृतकों को 20-20 हज़ार देने का एलान

 

इंदौर। कांग्रेस के महापौर पद के उम्मीदवार संजय शुक्ला ने गुरुवार को अपना वचन और दृष्टि पत्र जारी किया। इस वचन पत्र में शहर के विकास के साथ ही व्यापारिक संगठनों, आम जनता को कई सुविधाएं देने के वचन दर्ज है। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि संजय शुक्ला ने इस दौरान यह घोषणा भी की, कि यदि वे जीते तो शहर में 5 ओवर ब्रिज अपने पैसे से बनवाएंगे। साथ ही कोरोना मृतकों को अपनी तरफ से 20-20 हज़ार की आर्थिक मदद देने का भी एलान किया।

कांग्रेस के वचन और दृष्टि पत्र में में स्मार्ट सिटी में मकान के पुनर्निर्माण की अनुमति में राहत देने, नक्शा मंजूरी को ज्यादा आसान करने, कॉलोनियों को मेंटनेंस शुल्क से मुक्ति देने, संपत्ति कर में ज्यादा छूट देने, व्यापारियों को फ्री-ट्रेड लाइसेंस के साथ ही इंदौर में दिल्ली मॉडल लागू करने का भी वचन दिया गया। वचन और दृष्टि पत्र में अवैध कॉलोनियों को वैध करना, हर वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र सहित पीली गैंग के आतंक से मुक्ति सहित कई घोषणाएं की गई।

चौंकाने वाला एलान

कांग्रेस उम्मीदवार ने घोषणा पत्र जारी करने के दौरान यह भी घोषणा कर दी, की अगर वे महापौर का चुनाव जीते तो अपनी तरफ से शहर को पांच ओवर ब्रिज की सौगात देंगे। जिसके लिए नगर निगम या राज्य सरकार से कोई राशि नहीं ली जाएगी। इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और विजयलक्ष्मी साधो भी इस घोषणा को सुनकर चौंक गए। बताया जाता है कि संजय शुक्ला ने यह भी घोषणा की है कि अगर वह जीतते हैं तो कोरोना से पीड़ित लोगों को 20 हजार रुपए की एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी।

दिल्ली मॉडल करेंगे लागू

महापौर उम्मीदवार संजय शुक्ला ने भाजपा महापौर उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव को लेकर कहा कि उनकी सेवा एक दिन की है! जबकि, मेरी सेवा 28 सालों की है। केंद्र में राज्य में भाजपा सरकार होने के बाद भी इंदौर के लिए उन्होंने क्या किया। साथ ही उन्होंने कोरोना काल में जनता के प्रति भाजपा नेताओं की अनदेखी की बात भी कहीं। भाजपा 20 साल से लगातार घोषणा करती आ रही है। शुक्ला ने कहा कि वे महापौर बनते हैं, तो दिल्ली मॉडल लागू करेंगे। दिल्ली सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा और पानी सप्लाई के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। मैंने इस योजना का अध्ययन किया है।

अस्पतालों को बेहतर बनाएंगे

महापौर बनने पर दिल्ली सरकार की योजना का अध्ययन करवाउंगा इसके बाद इस योजना को इंदौर में लागू करवाया जाएगा, ताकि इंदौर के सरकारी स्कूलों में निजी स्कूल से ज्यादा अच्छी और बेहतर शिक्षा व्यवस्था लागू हो सके। दिल्ली की तर्ज पर सरकारी अस्पताल इतने बेहतर हो जाए कि अस्पताल में जाकर हर व्यक्ति को अपना इलाज कराने में कोई दिक्कत न हो। साथ ही व्यापारियों को फ्री-ट्रेड लाइसेंस देने की बात भी शुक्ला ने कही। इसके अलावा उन्होंने अपनी कई घोषणाओं को भी दोहराया।