Manipulation in EVM:शंका की लंका का विकराल रूप!
गुजरात के जूनागढ़ के शानदार सर्किट हाउस में मेरी नींद लगी ही थी कि मोबाइल की घंटी ने मुझे उठा दिया .फ़ोन के दूसरी और मेरे लॉइज़निंग ऑफिसर थे .क्या हुआ ?मैंने पूछा .सर एक प्रतिनिधिमंडल आपसे अभी मिलना चाहता है .
अभी -इतनी रात में भला क्यों ?सर उनका कहना है आज रात में EVM हैक की जायेंगी इसलिए अभी मिलना चाहते हैं.ओके बुला लो उन्हें .
क्या बकवास है -सोचता हुआ मैं उठा .मुँह धोया और ड्राइंग रूम में गया .प्रतिनिधिमंडल पहले से मौजूद था .मैंने कहा बताइये क्या बात है ?उनके मुखिया ने कहा -सर आज स्ट्रॉंग रूम में EVM हैक की जायेंगी, आप इसमें दखल दें, यही विनती है -गुजराती लहजे में उन्होंने अपनी शंका रखी .
मैंने पूछा -आपके संदेह का आधार क्या है ?कोई प्रमाण ?उन्होंने विनम्रतापूर्वक बताया -सर पार्टी में ऊपर से निर्देश आये है कि हम आपको ज्ञापन दें.मैंने उन्हें समझाया -हैकिंग असंभव है .EVM स्ट्रॉंग रूम में सशस्त्र पहरे में कैमरों की निगरानी में हैं.तालों पर सील लगी है .आप आश्वस्त रहें.
वे मानने तैयार नहीं थे .मैंने उसी समय DM को बुलाया .स्ट्रॉंग रूम जाकर देखा ,कहीं कुछ नहीं था। तब भी उनकी संतुष्टि के लिए ज़िला प्रशासन ने इंटरनेट बंद करा दिये और हम लोग सोने गए .शंका की लंका कितनी विकराल होती है उस रात समझ आया .
( यह घटना गुजरात विधानसभा चुनाव की है जहां मैं भारत निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर के रूप में तैनात था)