Manjhi is not Happy With his Ministry : जीतन राम मांझी अपने मंत्रालय से खुश नहीं, उनके बयान का इशारा समझिए!

प्रधानमंत्री ने जिसे अपनी कल्पना का विभाग बताया आखिर क्या है उस विभाग में!

458

Manjhi is not Happy With his Ministry : जीतन राम मांझी अपने मंत्रालय से खुश नहीं, उनके बयान का इशारा समझिए!

Patna : राजनीतिक समझौते के तहत केंद्र की एनडीए सरकार में बिहार के 8 सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। लेकिन, इनके मंत्रालयों को लेकर अभी खुटका है। अब धीरे-धीरे इन मंत्रियों के मुंह खुलने लगे हैं। सबसे पहले एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी का बयान सामने आया। मांझी ने इस मामले में सार्वजनिक रूप से बयान दिया कि कैसे लिफाफा खोलते ही वे माथा ठोकने लगे थे। इसका आशय है कि वे अभी बोल नहीं रहे, पर बोलेंगे जरूर।

जीतन राम मांझी का मंत्रालय को लेकर चौंकाने वाला बयान सामने आया। मांझी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालय को लेकर उनसे क्या कहा। केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद मंत्रालय के विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया। सभी की नजर बिहार पर थी कि सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार के 8 सांसदों को इस बार कौनसे विभाग दिए जाते हैं। जिनमें सबसे अधिक चर्चा में रहे जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और ललन सिंह का मंत्रालय।

बिहार के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार किंगमेकर तो साबित हुआ, फिर भी बिहार के सांसदों को कुछ नहीं मिला। ऐसे में बिहार का विकास कैसे होगा। अब इस मुद्दे पर बिहार के केंद्रीय मंत्रियों के जवाब भी सामने आने लगे। जीतन राम मांझी का जो बयान सामने आया उनका मतलब समझा जा सकता है।

जीतन राम मांझी ने दिया चौंकाने वाला बयान

बिहार पहुंचते ही जीतन राम मांझी ने चौंकाने वाला बयान दिया, जिसके बाद सियासत तेज हो गई। मांझी ने कहा कि हमने अपने विभाग वाला लिफाफा खोला तो चौंक गए। MSME मंत्रालय देखकर हमको कुछ समझ नहीं आया, हम माथा ठोकने लगे थे। फिर हम सोचने लगे अरे भाई ये क्या मिला है। हम प्रधानमंत्री से मिलने का सोचे जो हमसे दो कदम पीछे ही थे। उन्होंने मुझे रोक दिया और कहा कि मांझी जी मैंने आपको अपना कल्पना वाला विभाग दिया है। इस विभाग में विकास मेरा सपना है। उस सपना को पूरा करने के लिए यह विभाग आपको दिया हूं।

उन्हें मिला सूक्ष्म, लघु और उद्योग विभाग

जीतन राम मांझी को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और उद्योग विभाग मिला है। इस मंत्रालय में सूक्ष्म और लघु उद्योग का विकास किया जाता है। पीएम मोदी ने इसे अपना सपना वाला विभाग बताया है। लेकिन, अभी भी मांझी संतुष्ट दिखाई नहीं दे रहे।