Manoj Sharma in KBC : ’12वीं फेल’ के रियल हीरो मनोज शर्मा ने KBC में अपनी संघर्ष यात्रा सुनाई!

रील और रियल हीरो एक साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन के इस शो में!

404

Manoj Sharma in KBC : ’12वीं फेल’ के रियल हीरो मनोज शर्मा ने KBC में अपनी संघर्ष यात्रा सुनाई!

Mumbai : अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16′ में शुक्रवार को फ़िल्म ’12वीं फेल’ के रीयल और रील दोनों हीरो आए। शो में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और अभिनेता विक्रांत मैसी ने कई सवालों के जवाब दिए। आईपीएस मनोज कुमार शर्मा ने शो के दौरान होस्ट अमिताभ को बताया कि कैसे उन्होंने एक गरीब परिवार से आने के बाद भी यूपीएससी क्रैक करने तक की यात्रा पूरी की।

केबीसी 16 का शुक्रवार का एपिसोड बहुत ही रोमांचक और यादगार रहा। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने वाले मनोज शर्मा ने केबीसी में यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए भी कई बातें बताई। उन्होंने वो दुखद वक़्त भी बताया जब उनकी मां ने उनकी जरूरत के लिए कान के झुमके गिरवी रख दिए थे और वे उसे छुड़वा नहीं सके थे। उन्होंने इस घटना पर केंद्रित अपनी एक कविता भी सुनाई।

इस फिल्म में विक्रांत मेसी ने आईपीएस ऑफिसर का रोल अदा किया है, जिसकी संघर्ष यात्रा ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। कई लोगों के लिए ये प्रेरणा भी बने। ये फिल्म असल जिंदगी पर आधारित है, जो आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की जिंदगी पर बनी फिल्म है।

खाने तक के लिए नहीं थे पैसे

मनोज शर्मा ने अमिताभ बच्चन को बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब हम आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थे। सुबह से रात तक सिर्फ एक बार ही खाना खाने का मौका मिलता था। इस पर अमिताभ बच्चन ने पूछा कि आपकी शुरुआत कहां से हुई और आज आप इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर हैं। इसके बाद मनोज शर्मा ने मुरैना जिले की जौरा तहसील के छोटे से गांव से निकलकर आईपीएस बनने तक की दास्तान सुनाई।

IMG 20241109 WA0002

केबीसी की तारीफ की

अमिताभ ने जब मनोज शर्मा से केबीसी में आने का एक्सपीरियंस पूछा कि आपको यहां आकर कैसा लग रहा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि ये शो यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इतना फायदेमंद होगा। इस शो का लोग पान की दुकान के आगे सड़क किनारे खड़े होकर इस शो का इंतजार करते हैं, ताकि नॉलेज बढ़ सके। मनोज ने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि जब आप सवाल पूछते हैं तो हमें कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि हमारी तैयारी अभी अधूरी है।

उन्होंने ये भी कहा कि आज आपके सामने बैठने को मैं अपने लिए एक सौभाग्य मानता हूं। इस बात पर अमिताभ ने भी जवाब दिया और कहा कि ऐसा लगता है जैसे हम पहले भी कई बार मिल चुके हैं। आपके अभिनय को देखकर ऐसा लगता है कि आप हमारे ही परिवार के सदस्य हैं।