Manoj Shrivastava: पूर्व IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव MP राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त
भोपाल: राज्य शासन ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1987 बैच के पूर्व IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त नियुक्त किया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के पद पर मनोज कुमार श्रीवास्तव को दिनांक 1 जनवरी 25 से 6 वर्ष या 66 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो पहले हो,तक की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है।
बता दे कि मनोज कुमार श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए है। इसके पहले वे आयुक्त जनसंपर्क, भोपाल के संभाग आयुक्त, कलेक्टर इंदौर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
इससे पहले आज मनोज श्रीवास्तव ने राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सदस्य के रूप में त्यागपत्र दिया जो मंजूर कर लिया गया है।
बता दे कि मीडियावाला ने ही इस संबंध में सबसे पहले यह बताया था कि रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया जा रहा है। मीडियावाला की खबर पर मोहर लग गई है।