राजस्थान में कई पूर्व प्रशासनिक, पुलिस ,न्यायिक अधिकारी तथा कर्मचारी नेता बीजेपी में शामिल हुए 

MP के पूर्व IPS अफसर ने भी ज्वाइन की बीजेपी

526

राजस्थान में कई पूर्व प्रशासनिक, पुलिस ,न्यायिक अधिकारी तथा कर्मचारी नेता बीजेपी में शामिल हुए 

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

 

जयपुर: राजस्थान विधान सभा चुनाव की रणभेरी बजने से पहलें ही नेताओं का विभिन्न पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया हैं।

 

भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए शनिवार को सेवानिवृत प्रशासनिक,पुलिस, न्यायिक अधिकारियों सहित कर्मचारी और गुर्जर समाज के नेताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सी पी जोशी ,प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रतिपक्ष के नेता राजेन्द्र राठौड़ ,केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का गुर्जर और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है ।

IMG 20230813 WA0037

सदस्यता ग्रहण करने वालों में सेवानिवृत न्यायाधीश किशन लाल गुर्जर, मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक पवन कुमार जैन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी महेन्द्र शर्मा, बाँसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा की पुत्र वधु पूर्व विधायक अनिता कटारा, पूर्व कृषि निदेशक सुभाष सिंह, युगवीर पटेल, अतर सिंह गुर्जर, सुशीला खैरवा, पूर्व विधायक मोतीलाल खरेरा, गोपीचंद गुर्जर, मृदुरेखा चौधरी, प्रोफेसर भरत सिंह, डॉ. दिनेश यादव, कर्मचारी नेता महेश कुमार व्यास और डॉ. किशन लाल मेघवाल, राजगिरी महाराज, विजय सिंह, मिश्रीनाथ, राजन राजावत, चाकसू गुर्जर समाज अध्यक्ष रामसहाय रावत, देवकरण सरपंच, राजाराम गुर्जर और भगवान सिंह गुर्जर आदि प्रमुख हैं।

IMG 20230813 WA0034

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

IMG 20230813 WA0035

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी पूर्व  अधिकारी और नेता रविवार को अजमेर, भरतपुर, अलवर और जयपुर ग्रामीण सहित अन्य स्थानों से ढोल नंगाडो की धुन पर नाचते गाते सैंकडो समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे।

—-