MP के कई स्मारकों का संरक्षण अब राज्य सरकार नहीं करेगी, जानिए वजह

569

MP के कई स्मारकों का संरक्षण अब राज्य सरकार नहीं करेगी, जानिए वजह

भोपाल: प्रदेश के आधा दर्जन प्राचीन स्मारक और पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेषों का अब राज्य सरकार संरक्षण नहीं करेगी। इन्हें राज्य संरक्षित स्मारकों की सूची से बाहर कर दिया गया है। इसमें नेपानगर का मोतीमहल और नीमच का शिव मंदिर भी शामिल है।

संस्कृति विभाग ने कई प्राचीन स्मारकों को राज्य सरंक्षित स्मारकों की सूची से बाहर कर दिया है। अब इन स्मारकों को मूल स्वरुप में बनाये रखने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौपी जाएगी।

बुरहानपुर जिले की नेपानगर तहसील में स्थित स्मारक मोतीमहल, मंदसौर जिले की नीमच तहसील में स्थित जीरन के शिव मंदिर और मंदिर पंचदेवल महादेव को लेकर राज्य सरकार का मानना है कि अब इन स्मारकों को और अधिक समय तक संरक्षित करने की आवश्यकता नहीं है।

दतिया जिले की इंदरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत ऊंचाड़ में बनी बारादरी, टीकमगढ़ जिले में ओरछा स्थिति हरसिद्धि देवी मंदिर ओरछा किले के बाहर स्थित स्मारक, ओरछा में हरिराम व्यास की हवेली, गुसाई का मठ अब संरक्षित स्मारक की सूची से बाहर कर दिए गए है। राज्य सरकार का मानना है कि अब इन स्मारकों को और अधिक समय तक संरक्षित रखने की आवश्यकता नहीं है। इन स्मारकों को मूल स्वरुप में बनाए रखने की जिम्मेदारी अब ग्राम पंचायतों को सौपी जाएगी।